फ्रॉड नीलगिरी कंपनी के मालिक दंपत्ति समेत मैनेजर की जमानत अर्जी खारिज, नहीं आ रही पैंतरेबाजी काम...
The bail application of the manager including the owner couple of Fraud Nilgiri Company rejected. Maneuver didn't work. करोड़ो रुपये हड़पने वाली कंपनी नीलगिरी ने जनता को जमीन, मकान और आकर्षक उपहार के नाम पर ठग रही है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। जमीन, मकान, आकर्षक गिफ्ट के नाम पर करोड़ो रूपये का नीलगिरी कंपनी में निवेश करवाकर जनता को ठगने वाले जेल में बंद कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) विकास सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ऋतु सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव को अदालत से राहत नहीं मिली है। मुकदमा दर्ज कराने वालों से किया गया समझौता काम भी नहीं आया और गुरुवार को अदालत ने तीनों की जमानत अर्जी को निरस्त कर दिया। तीनों आरोपितों की जमानत का विरोध एडीजीसी विनय कुमार सिंह ने किया।
निलगिरी कंपनी का मालिक विकास सिंह और मैनेजर प्रदीप कुमार।
अभियोजन पक्ष के अनुसार झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला निवासी शंकर मण्डल व बालेश्वर साव ने मलदहिया स्थित नीलगिरी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी विकास सिंह व एमडी रीतू सिंह के खिलाफ चेतगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों का आरोप था कि कंपनी के इन पदाधिकारियों ने कम समय में उक्त कंपनी द्वारा अधिक रकम देने का प्रलोभन देकर उससे रुपया जमा कराए। कुछ माह तक तो कंपनी द्वारा रकम तो दी गई लेकिन बाद में देना बंद कर दिया गया। जब उनलोगों ने सीएमडी से मिलकर अपनी रकम की मांग की तो उन्हें रुपया देने से मना कर दिया।