दोस्त ने ही अशरफ को उतारा था मौत के घाट: 1100 रुपया बना हत्या का कारण, शराब पिलाने के बाद दिया था घटना को अंजाम...

Ashraf was put to death by a friend 1100 rupees became the reason for the murderदोस्त ने ही अशरफ को उतारा था मौत के घाट: 1100 रुपया बना हत्या का कारण, शराब पिलाने के बाद दिया था घटना को अंजाम...

दोस्त ने ही अशरफ को उतारा था मौत के घाट: 1100 रुपया बना हत्या का कारण, शराब पिलाने के बाद दिया था घटना को अंजाम...

वाराणसी,भदैनी मिरर।  लोहता क्षेत्र के विशुनपुर गांव के पास एक खेत से बीते 21 मार्च को अशरफ अली (22) का हत्याकर फेंका शव मिला था। इस हत्याकांड की खुलासा पुलिस ने रविवार को कर दिया। महज 11 सौ रुपये और मोबाइल के लिए दोस्त ने ही अशरफ अली की हत्या कर दी थी।होलिका दहन वाले दिन वारदात को अंजाम देने के बाद शव को लोहता के बिशुनपुर गांव स्थित खेत में फेंक कर फरार हो गया था। आरोपी लोहता थाना के धन्नीपुर निवासी अशफाक उर्फ पनारू को पुलिस और क्राइम ब्रांच ने शनिवार को मस्तान बाबा तिराहा से गिरफ्तार किया। कब्जे से लूट का मोबाइल भी बरामद किया गया।


शराब पिलाने के बाद वारदात को दिया था अंजाम

धन्नीपुर नई बस्ती निवासी अशरफ अली 17 मार्च से गायब था। उसका सड़ा गला शव  21 मार्च को लोहता क्षेत्र के विशुनपुर गांव के पास एक खेत से मिला था। उसके गले में गमच्छा का फंदा पड़ा हुआ था। जिससे आशंका जताई गई थी कि उसकी की हत्या कर शव खेत में फेंका गया है।

क्राइम ब्रांच ग्रामीण प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी व  लोहता थाना प्रभारी राजेश सिंह के अनुसार पुलिस की पूछताछ में आरोपी अशफाक ने बताया कि 17 मार्च धन्नीपुर नई बस्ती निवासी अशरफ अली के संग साइकिल से शराब लेने के लिए भट्ठी नहर पर स्थित शराब की दुकान पर गए थे। वहीं से शराब लेकर विशुनपुर ग्राम सभा के एक गन्ने की खेत में बैठकर शराब पीने लगे। 

झाड़ियों में फेंक दी थी साइकिल

जब वह शराब पीकर होश खो बैठा और लेट गया तब मैंने गमछे से उसका गला कसकर मार डाला। उसकी जेब से मोबाइल और 1100 रुपये लिया। यही नहीं उसकी साइकिल को केराकतपुर-भिटारी रोड स्थित एक नाला के पास झाड़ी में फेंक दिया था। क्राइम ब्रांच प्रभारी के अनुसार सर्विलांस के आधार पर हत्यारोपी पकड़ में आया। पुलिस टीम में शामिल स्वाट प्रभारी मनीष मिश्रा, क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक रजनीश त्रिपाठी व लोहता के उप निरीक्षक गुफरान खान आदि ने आरोपी को मस्तान बाबा तिराहा से दबोचा।