वाराणसी में विवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया ससुरालियों पर दहेज का आरोप
खालिसपुर में 25 वर्षीय आंचल यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और मायके वालों को सूचित किया।
वाराणसी। खालिसपुर में 25 वर्षीय आंचल यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और मायके वालों को सूचित किया। मृतिका के पिता सुरेश यादव ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि, आंचल की शादी जुलाई 2024 में खालिसपुर निवासी और बिजली विभाग में क्लर्क राधेश्याम यादव के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष का कहना है कि आंचल ने खुद फांसी लगाकर जान दी, जबकि पिता ने इसे दहेज प्रताड़ना बताया।
दरवाजा नहीं खुलने पर मिली लाश
मृतिका के जेठ, जो एक प्राइवेट कॉलेज में स्पोर्ट्स टीचर हैं। उन्होंने बताया कि सुबह आंचल ने सभी को खाना खिलाने के बाद अपने कमरे में चली गई थी। दोपहर में सास नगेशरा देवी ने आंचल को बुलाने के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
इस पर उन्होंने अमन (बड़े भाई का बेटा) को बुलाया, जिसने कमरे का दूसरा दरवाजा खोला। अंदर देखा तो आंचल साड़ी के फंदे से पंखे से लटक रही थी। बिस्तर पर एक कुर्सी रखी हुई थी। अमन और नगेशरा देवी ने साड़ी काटकर आंचल को नीचे उतारा और डॉक्टर को बुलाया, जिन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता ने लगाए दहेज मांगने के आरोप
घटना की सूचना पाकर आंचल के पिता सुरेश यादव गाजीपुर के सरदरपुर से वाराणसी पहुंचे। बेटी की मौत की खबर सुनते ही उन्होंने ससुराल पक्ष पर बार-बार दहेज की मांग करने का आरोप लगाया। पिता ने कहा, "पहले 6 लाख, फिर 7 लाख, और अब 8 लाख की मांग की जा रही थी। मेरी बेटी को तंग किया गया।"
UPSSC की तैयारी कर रहा था पति
मृतिका के जेठ राजेश यादव ने बताया कि आंचल का पति राधेश्याम यादव बिजली विभाग में क्लर्क के रूप में कार्यरत था और UPSSC की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। राजेश के अनुसार, राधेश्याम स्वभाव से कम बोलने वाला था और अपने काम को लेकर अक्सर असंतुष्ट रहता था।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि मृतिका के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।