हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सिगरा थाने का किया घेराव, पुलिस पर सही कार्यवाई न करने का आरोप, जाने पूरा प्रकरण...
वाराणसी (Varanasi) कमिश्नरेट के सिगरा थाने पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। पुलिस पर सही कार्यवाई न करने का आरोप लगाया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने साथी के भाई पर हुए चाकू से हमलें में सही कार्यवाही न करने का आरोप लगाकर सिगरा थाने का घेराव कर दिया। उसके बाद कार्यकर्ता थाने में बैठकर मौन प्रदर्शन करने लगे। उधर सिगरा पुलिस का कहना है कि मामलें में आरोपी का शांति भंग में चालान किया जा रहा है। जांच जारी है, जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दू युवा वाहिनी के नेताजी मंडल के संयोजक योगेश विश्वकर्मा के भाई सोनिया निवासी बृजेश विश्वकर्मा के अनुसार 18 तारीख को दुकान बंद कर के रात में घर जाते समय रास्ते मे रोहित पांडेय और उसका एक अन्य साथी मिलकर हमला कर दिए और सड़क पर गिरा के मारने लगे, जिसके बाद पेट मे चाकू से हमला भी किया। वो किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और 112 पर सूचना दिया। 19 अक्टूबर को सिगरा थांने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया।
हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि अपराधियों की पुलिस से मिलीभगत की वजह से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई। हम लोगो ने पहले ही 24 घंटे में कार्यवाही करने की मोहलत दी थी सामान्य धारा में पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज किया है उसमें हत्या के प्रयास की धारा बढ़ा के कार्यवाई की जाए, सिगरा पुलिस कार्यवाही का बस आश्वासन ही देती रही तो हम सब को मजबूर हो कर थाने पर मौन रख कर धरने पर बैठना पड़ा। इस पूरे मामले में सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया की आरोपी के खिलाफ शांति भंग में कार्यवाई की गई थी। पूरे मामले में नियमानुसार अनुसार कार्यवाही की जाएगी।