पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों ने चलाया ट्विटर पर यह महाभियान...        

पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों ने चलाया ट्विटर पर यह महाभियान...        

                                                                     

वाराणसी/भदैनी मिरर। पुरानी पेंशन की बहाली के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.दिनेशचन्द्र शर्मा के आह्वान पर शनिवार को परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा 2 घंटे तक हैशटैग (#WeWantOldPension) चलाया गया। इस दौरान सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी ने बताया कि सरकार द्वारा शिक्षकों के आंदोलन पर रोक लगाए जाने के चलते शिक्षकों ने हैशटैग के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाल करने की अपनी मांगों को दर्ज करने के लिए ट्विटर महाअभियान चलाया,जो काफी सफल रहा। 


सनत कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त किए जाने से हम शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी का सहारा ही चला गया, जिससे शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है। पुरानी पेंशन के समर्थन में ट्विटर पर शिक्षकों द्वारा चलाए गए हैशटैग को 1.15 से अधिक मिलियन का ट्रेडिंग मिला है, जो नम्बर एक पर है। उन्होंने कहा कि जब राजनेताओं को पुरानी पेंशन दिए जा रहे हैं तो फिर शिक्षकों को पेंशन क्यों नहीं। पुरानी पेंशन हमारा हक है और इसे हम लेकर ही रहेंगे। प्रत्येक दशा में सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करना ही होगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षक हितों के लिए सदैव तत्पर है, पुरानी पेंशन बहाल न की गई तो निकट भविष्य में विद्यालयों के खुलने पर हम सभी शिक्षक वृहद आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।