बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में हर्षोल्लास से मना धनतेरस और दीपावली का पर्व

डुमरी पड़ाव स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को धनतेरस और दीपावली पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में हर्षोल्लास से मना धनतेरस और दीपावली का पर्व

वाराणसी, भदैनी मिरर। डुमरी पड़ाव स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को धनतेरस और दीपावली पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने गीत-संगीत और रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया.

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय और प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. अपने उद्बोधन में पाण्डेय ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस पर्व की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा की.

बच्चों, शिक्षकों, और अन्य स्टाफ सदस्यों ने मिलकर पूरे विद्यालय को दीपों से सजाया और जगमग कर दिया. इसके अलावा, छात्राओं ने मनोहारी रंगोली बनाकर इस अवसर की शोभा बढ़ाई. प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

विद्यालय में आयोजित इस दीपावली कार्यक्रम ने छात्रों और शिक्षकों के बीच उमंग और उत्साह का माहौल रहा और सभी ने पर्व का आनंद लिया.