सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील वजूखाने की शनिवार को होगी सफाई, DM ने बैठक कर लिया निर्णय...
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार (20 जनवरी) को ज्ञानवापी के अंदर सील वजूखाने की सफाई होगी. यह निर्णय गुरुवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में श्री काशी विश्वनाथ धाम में हुई बैठक के बाद लिया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार (20 जनवरी) को ज्ञानवापी के अंदर सील वजूखाने की सफाई होगी. यह निर्णय गुरुवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में श्री काशी विश्वनाथ धाम में हुई बैठक के बाद लिया गया. बैठक में जिला प्रशासन के साथ हिंदू और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के साथ हुई बैठक में ली गई है.
बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार की सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सफाई का काम होगा. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दोनों पक्षों की ओर से दो-दो प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. वजुखाने के जाली के अंदर कोई भी प्रतिनिधि नहीं जायेगा. केवल सफाईकर्मी ही अंदर जाकर सफाई का काम करेंगे. इस दौरान कोई भी व्यक्ति सील वजूखाने में अनाधिकृत रूप से प्रवेश नहीं कर सकेगा. इस दौरान सुरक्षा के व्यापत इंतजाम रहेंगे.
बता दें, वजूखाने में शिवलिंगनुमा आकृति मिलने के बाद कोर्ट ने सील करने का आदेश दिया था. कुछ दिनों पहले मुस्लिम पक्ष ने शील्ड वजूखाने में मर रही मछलियों और दुर्गंध के कारण साफ सफाई की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी. हिंदू पक्ष की तरफ से भी कोर्ट में यह मांग की गई थी कि उनके 'आराध्य' जहां पर है उसकी साफ सफाई की जाए.