ADG जोन वाराणसी को CM ने दिया मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक सम्मान, इस IPS ने मुख्तार के साम्राज्य को कराया ध्वस्त

ADG जोन वाराणसी को CM ने दिया मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक सम्मान, इस IPS ने मुख्तार के साम्राज्य को कराया ध्वस्त
एडीजी जोन के कंधे पर सम्मान सजाते सीएम योगी आदित्यनाथ

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी जोन में तकनीक के साथ मैन्युअल अपराधियों पर व्यक्तिगत नजर रखने वाले तेजतर्रार आईपीएस अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वाराणसी जोन बृजभूषण को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीरता पदक से सम्मानित किया। शनिवार को पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा करने वाले कर्मियों को उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया कार्यालय सिगनेचर बिल्डिंग में सम्मानित किया। इस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एडीजी बृजभूषण समेत 75 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के साथ ही उनको मौके पर ही बड़ा सबक भी दे दिया।

बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वाराणसी जोन बृजभूषण को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई थी। उन्हें वर्ष 2007 में भी स्वतंत्रता दिवस पर जनपद-बरेली के दुर्दान्त अपराधी कल्लू को मुठभेड़ में मार गिराने के कारण महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा वीरता पदक व 15 अगस्त 2007 को ही महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक प्रदान किया गया था। एडीजी जोन वाराणसी को वर्ष 2016 में 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा के लिये पुलिस पदक प्रदान किया गया था। 26 जनवरी 2018 को पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, 15अगस्त 2019 को पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह गोल्ड व 15 अगस्त 2020 को पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह प्लेटिनम प्रदान किया जा चुका है। 

140 करोड़ की संपत्ति जमींदोज

एडीजी बृजभूषण शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के मिशन माफिया के तहत पूर्वांचल में खौफ के नाम मुख्तार का साम्राज्य जमीदोंज करवाया था। एडीजी ने करीब 286 करोड़ का आर्थिक साम्राज्य जड़ से उखाड़ कर खत्म कर दिया। इसमें 140 करोड़ रुपये की संपत्ति जमींदोज की गई और बाकि गैंगस्टर एक्ट में सीज कर दी गई। मछली, स्लॉटर हाउस और अन्य ठेकों से होने वाली 60 करोड़ रुपये की सालाना आय को बंद कर दिया गया। 121 अन्य लाइसेंस निरस्त कर थाने में जमा हुए और मुख्तार से संबंधित 200 लोगों को जेल भेजा गया। इसके साथ ही 129 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। छह लोगों पर रासुका भी लगा।

इन्हें मिले ये पदक...

मुख्यमंत्री का पदक 15 पुलिसकर्मियों मिला। शेष को राष्ट्रपति का वीरता पदक व विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीरता पदक से डीजी जेल आनंद कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, पुलिस कमिश्नर कानपुर असीम अरुण, एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव तथा एसपी प्रतापगढ़ सतपाल को सम्मानित किया। डीजी ट्रेनिंग आरपी सिंह, एडीजी लखनऊ जोन एसएन साबत, एडीजी वाराणसी बृज भूषण, आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह तथा आईजी प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह को उत्कृष्ट सेवा मेडल प्रदान किया गया। एसटीएफ नोएडा के डीएसपी राजकुमार मिश्र तथा पीएसी से डिप्टी एसपी के पद से सेवानिवृत डीके धवन को भी सेवा पदक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मानव संपदा पोर्टल की शुरुआत व साइबर प्रशिक्षण का समापन भी किया।