दो दिवसीय दौरे पर आज काशी में सीएम, करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा...

दो दिवसीय दौरे पर आज काशी में सीएम, करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज रविवार काशी पहुंच रहे है। अयोध्या से चलकर आज शाम को काशी पहुंच रहे सीएम कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम के आने की खबर मिलते कि युद्धस्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। 

 इस दौरान मुख्यमंत्री न केवल अधिकारियों से बातचीत करेंगे, बल्कि जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से भी फीडबैक लेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को गाजीपुर रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। कमिश्नर से लेकर जिलाधिकारी ने सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों को बुलाकर साफ किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन शनिवार की सुबह से ही मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा रहा। मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम के अलावा स्मार्ट सिटी के पार्किंग कार्यों व रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करने जा सकते हैं। सर्किट हाउस के बगल में बनने वाले मंडलीय कार्यालय के निर्माण कार्य का प्रजेेंटेशन देखेंगे। वीडीए की ओर से प्रस्तावित 15 मंजिला इमारत पर 170 करोड़ रुपये खर्च होंगे।