दीवार गिरने से अपने शादी की खरीददारी करने आई युवती की मौत, अगले माह होनी थी शादी, बिल्डर सहित 2 पर मुकदमा दर्ज...

आंधी में दीवार गिरने से दो महिलाएं चपेट में आ गई। जिसमें एक युवती की मौत हो गई है, जबकि एक वृद्ध को घायलावस्था में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मृत युवती की अगले माह शादी होनी थी जो घायल अपने मौसी के घर खरीददारी करने आई थी।

दीवार गिरने से अपने शादी की खरीददारी करने आई युवती की मौत, अगले माह होनी थी शादी, बिल्डर सहित 2 पर मुकदमा दर्ज...
युवती के मौत की जानकारी होने के बाद रोते-बिलखते परिजन।

वाराणसी,भदैनी मिरर। सोमवार की शाम तेज रफ्तार से चली आंधी ने काफी नुकसान किया है। सिगरा के सोनिया इलाके में निर्माणाधीन मकान के तीसरे मंजिल की दीवार गिरने से छह लोग चपेट में आ गई। घायल दो महिलाओं को मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलावस्था में वृद्ध महिला को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।  घटना से आक्रोशित परिजनों की सूचना मिलते ही मौके पर सिगरा पुलिस पहुंच गई और किसी तरह समझाबुझाकर मामला शांत कराया। 

8 दिन बाद होना था तिलक

चौबेपुर के रहने वाले प्यारेलाल की बेटी बेबी सोनकर (20) की अगले माह शादी थी, और 8 दिन बाद तिलक होना था। शादी की खरीददारी के लिए बेबी अपने मौसी चिंता देवी (60) के घर सिगरा सोनिया में आई थी। सोमवार की शाम जब तेज आंधी चलने लगी तो अपनी मौसी के साथ बेबी भी कपड़े और बर्तन घर में रखने के लिए समेटने लगी। इसी बीच बगल में बन रहे तीन मंजिला इमारत के ऊपरी हिस्से का दीवाल टूटकर नीचे आ गया। जिसमें मौसी चिंता और बेबी बुरी तरह घायल हो गई। 
चीख - पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और अनान-फानन में मंडलीय अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल जाने से पहले ही बेबी ने दम तोड दिया। तो वहीं चिंता देवी को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक अंदरूनी चोट है, और सिर के भी गंभीर चोटे है। बेबी के मौत के बाद घर पहुंचे परिजनो ने जमकर बवाल काटा। आरोप है की जिस मकान का हिस्सा टूटकर गिरा है वह निर्माण अवैध है। वहीं, मौत की सूचना पर शादी की तैयारी कर रहे घर में कोहराम मच गया है।

मुकदमा लिखकर दी जा रही दबिश

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज तेज आंधी के कारण वाराणसी शहर के सोनिया क्षेत्र में मकान का एक हिस्सा गिरने से 6 लोग घायल हो गये। सिगरा थाना अन्तर्गत सोनिया पुलिस चौकी से बताया गया कि राजू सोनकर के चार मंजिला निर्माणाधीन मकान की छत पर कार्य चल रहा था, आज तेज हवा के कारण छत की दीवार बगल में गिरने से 6 लोग घायल हो गए। इनमें से कबीर चौरा अस्पताल में इलाज के लिए लाये गये 4 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके अलावा गम्भीर रूप से घायल 60 वर्षीय चिंता देवी और गौतम यादव को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है। एक 22 वर्षीय लड़की बेबी उर्फ खुशबू की मौके पर ही मौत हो गयी जिसे मृत अवस्था में चिकित्सालय लाया गया था।

सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय ने बताया की परिजनों को समझा - बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। परिजनों की तहरीर पर बिल्डर मोहम्मद तनवीर और मकानमालिक राजू सोनकर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।