नाव हादसे पर CM ने जताया दुख, मृतक परिजनों को 2 -2 लाख रुपए राहत राशि देने की घोषणा...
वाराणसी के प्रभु घाट पर गंगा में हुए नाव हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतक परिजनों को दो-दो लाख रुपए राहत राशि देने की घोषणा की है. साथ ही परिजनों के हर संभव मदद की अधिकारियों को निर्देश दिए है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के भेलूपुर में प्रभु घाट पर हुए नाव हादसे की घटना को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में ले लिया है। उन्होंने नाव डूबने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने व मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद प्रदान करने के निर्देश दिए है। हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए राहत राशि से देने के सीएम ने निर्देश दे दिए हैं।
बता दें की ट्रेन में पेंट्रीकार का काम करने वाले पांच दोस्त काशी घूमने आए थे। सोमवार को सभी ने नाविक के साथ मिलकर दारू पी और नौकायन करने लगे। नाव में छेद होने से पानी भर गया और संतुलन बिगड़ने से नाविक सहित 6 डूबने लगे। चीख - पुकार सुनकर टूंडला फिरोजाबाद निवासी केशव (32) और पवन 29 को बचा लिया गया, जबकि उनके दोस्त संजय (36), अनस (22), इमामुद्दीन (30) की मौत हो गई। वहीं, नाव चला रहे मांझी सनी (26) की भी मौत हुई है।