यूपी, भदैनी मिरर। उत्पीड़न का आरोप लगाकर सुसाइड नोट और वीडियो बनाकर आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानियां गिरफ्तार हो चुकी है. बैंगलुरू पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम (हरियाणा ) से गिरफ्तार किया है. डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन (बंगलूरू) शिवकुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश चल रही थी.
वही, निकिता की मां निशा और भाई अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हाइकोर्ट में दाखिल की थी जमानत अर्जी
बता दें, बीते शुक्रवार को ही गिरफ्तारी से बचने के लिए पत्नी और ससुराल के अन्य सदस्य हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया था. निकिता सिंघानिया के साथ सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और सुशील सिंघानिया की ओर से उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी. निकिता का परिवार सोमवार को इस मामले में अर्जेंट बेसिस पर सुनवाई के लिए केस मेंशन करने की तैयारी में था.
अतुल सुभाष मोदी के आत्महत्या प्रकरण की जांच में कर्नाटक पुलिस की चार सदस्यीय टीम गुरुवार शाम 7 बजे का जौनपुर में डेरा डाले हुए है. शुक्रवार को कर्नाटक पुलिस ने सबसे पहले डाक बंगला स्थित निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया के आवास पर नोटिस चस्पा किया. शनिवार को कर्नाटक पुलिस जौनपुर के दीवानी न्यायालय स्थिति सीजेएम कोर्ट पहुंचीं. पत्नी निकिता की ओर से दाखिल मुकदमों की पत्रावली को अपने साथ लेकर निकली. जौनपुर आई कर्नाटक की चार सदस्यीय पुलिस की कार्रवाई पर सबकी नजर है. उधर, सोशल मीडिया पर निकिता और उसके परिवार के खिलाफ लगातार लोगों का गुस्सा फूट रहा है.