Home वाराणसी वाराणसी कमिश्नरेट में 10 दरोगा सहित 12 पुलिसकर्मियों का कार्यक्षेत्र बदला, काशी जोन के दो दरोगा शामिल

वाराणसी कमिश्नरेट में 10 दरोगा सहित 12 पुलिसकर्मियों का कार्यक्षेत्र बदला, काशी जोन के दो दरोगा शामिल

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के काशी और वरुणा जोन में 10 दरोगा सहित कुल 12 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. वरुणा जोन में 8 दरोगा और दो आरक्षी और काशी जोन में दो दरोगाओं का तबादला किया गया है.

Ad Image
Ad Image

काशी जोन में डीसीपी गौरव वंशवाल ने हल्का प्रभारी सामनेघाट मनीष कुमार को थाना कोतवाली से अटैच किया गया है. वहीं, थाना सिगरा पर तैनात महिला दरोगा नेहा वर्मा को हल्का प्रभारी सामनेघाट बनाया गया है.

Ad Image
Ad Image

वरुणा जोन में डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है. जिसमें दो दरोगाओं से चौकी का प्रभार हटा दिया है. चौकी प्रभारी मुर्दहा (चोलापुर) रहे अयोध्या प्रसाद मिश्रा को थाना शिवपुर से अटैच कर दिया गया है. चौकी प्रभारी चिरईगांव (चौबेपुर) पंकज कुमार राय को एसएसआई थाना सारनाथ बनाया है. चौकी प्रभारी जाल्हूपुर (चौबेपुर) प्रदीप सिंह को चौकी प्रभारी मुर्दहा बनाया है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

थाना चौबेपुर पर तैनात दरोगा लल्लन यादव को चौकी प्रभारी जाल्हूपुर बनाया है. थाना शिवपुर पर तैनात दरोगा सुमित पांडेय को चौकी प्रभारी जिला जेल (लालपुर पांडेयपुर), थाना शिवपुर पर तैनात दरोगा अनिल कुमार को चौकी प्रभारी चिरईगांव बनाया है. वरुणा जोन में तैनात रोशन कुमार राय को थाना सारनाथ, कृष्णदेव को थाना शिवपुर से अटैच किया है. जोन में रहे सिपाही सौरभ मार्या को थाना कैंट, थाना सारनाथ पर तैनात महिला सिपाही अंजू को थाना मंडुवाडीह से अटैच कर दिया है.

Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment