वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के काशी और वरुणा जोन में 10 दरोगा सहित कुल 12 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. वरुणा जोन में 8 दरोगा और दो आरक्षी और काशी जोन में दो दरोगाओं का तबादला किया गया है.


काशी जोन में डीसीपी गौरव वंशवाल ने हल्का प्रभारी सामनेघाट मनीष कुमार को थाना कोतवाली से अटैच किया गया है. वहीं, थाना सिगरा पर तैनात महिला दरोगा नेहा वर्मा को हल्का प्रभारी सामनेघाट बनाया गया है.


वरुणा जोन में डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है. जिसमें दो दरोगाओं से चौकी का प्रभार हटा दिया है. चौकी प्रभारी मुर्दहा (चोलापुर) रहे अयोध्या प्रसाद मिश्रा को थाना शिवपुर से अटैच कर दिया गया है. चौकी प्रभारी चिरईगांव (चौबेपुर) पंकज कुमार राय को एसएसआई थाना सारनाथ बनाया है. चौकी प्रभारी जाल्हूपुर (चौबेपुर) प्रदीप सिंह को चौकी प्रभारी मुर्दहा बनाया है.



थाना चौबेपुर पर तैनात दरोगा लल्लन यादव को चौकी प्रभारी जाल्हूपुर बनाया है. थाना शिवपुर पर तैनात दरोगा सुमित पांडेय को चौकी प्रभारी जिला जेल (लालपुर पांडेयपुर), थाना शिवपुर पर तैनात दरोगा अनिल कुमार को चौकी प्रभारी चिरईगांव बनाया है. वरुणा जोन में तैनात रोशन कुमार राय को थाना सारनाथ, कृष्णदेव को थाना शिवपुर से अटैच किया है. जोन में रहे सिपाही सौरभ मार्या को थाना कैंट, थाना सारनाथ पर तैनात महिला सिपाही अंजू को थाना मंडुवाडीह से अटैच कर दिया है.


