Home वाराणसी वाराणसी में स्कूल की छुट्टियां बढ़ाई गई, अब इतने तारीख तक चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस

वाराणसी में स्कूल की छुट्टियां बढ़ाई गई, अब इतने तारीख तक चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर एक बार फिर वाराणसी में स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के आदेश पर बीएसए डॉक्टर अरविंद पाठक ने छुट्टियों के बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. इसके पहले 5 तारीख तक छुट्टियां की गई थी. प्रयागराज के उलट प्रवाह में आ रहे भक्तों के जत्थे को देखते हुए यह आदेश दिया गया है.

Ad Image
Ad Image

बीएसए ने आदेश दिया है कि 08 फरवरी तक वाराणसी जनपद के नगरीय क्षेत्र में अवस्थित कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय/राजकीय/सहायता प्राप्त तथा (सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०सी०) से मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त व अन्य बोडों से संचालित समस्त अंग्रेजी हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनलाइन संचालित की जायेगी. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भाँति सुचारू रूप से भौतिक रूप से संचालित किये जायेंगे.

Ad Image
Ad Image

परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में डी०बी०टी०, अपार आई०डी०, सीडिंग का कार्य गतिमान है. सभी प्र०अ० समस्त स्टॉफ के साथ विद्यालय में उपस्थित रहकर उपरोक्त कार्यों के साथ-साथ बाल वाटिका, आपरेशन कायाकल्प, रंगाई-पुताई, विद्यालय मरम्मत, एम०डी०एम० वर्तन क्रय आदि महत्वूपर्ण कार्य सम्पादित करेंगे.साथ ही किसी प्रकार की ट्रेनिंग संचालित हो रही हो तो निर्धारित समयानुसार पूर्ण करायेंगे.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment