40
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है। शाम 5 बजे तक कुल 65.12% मतदान दर्ज किया गया, जो दोपहर 3 बजे तक 57.13% था। दिन के अंत तक मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिली।


सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला
इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे, जिनकी किस्मत अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में कैद हो चुकी है।

8 फरवरी को होगी मतगणना

मतदान प्रक्रिया के बाद अब सभी की नजरें 8 फरवरी को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिससे यह स्पष्ट होगा कि मिल्कीपुर की जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि चुना है।



चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और कहीं से भी किसी बड़े विवाद या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।

