Unlock UP: मॉल, रेस्टोरेंट और पार्कों के खुलेंगे ताले, 21 जून से बंदी में छूट...
लखनऊ,भदैनी मिरर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण काल में की गई बंदिशों में ढिलाई दी है। अब प्रदेश भर के रेस्टोरेंट, मॉल और पार्क गुलजार होंगे। कोविड़ प्रोटोकॉल के साथ 21 जून से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। मॉल गुलजार होंगे तो वही डेढ़ महीने बाद रेस्टोरेंट में बैठकर लोग फिर से जायकों का मजा ले सकेंगे। इसके साथ कोरोना कर्फ्यू की अवधि भी बढ़ा दी गई है। बाजार भी शाम 7 बजे के बजाए रात 9 बजे तक ग्राहकों से गुलजार हो सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कोविड की उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा के दौरान यह निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरी होने के 38 दिनों के बाद 9 जून से लखनऊ समेत पूरा उत्तर प्रदेश अनलॉक करने का ऐलान किया था। प्रदेश में दुकानदारों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कोविड प्रोटोकाल के तहत दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए थे। अप्रैल में सीएम योगी ने सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन व दवाओं की आपूर्ति, बेडो का विस्तार, जांच व टीकाकरण पर जोर दिया जिसका ही परिणाम है कि आज महज डेढ़ माह में ही प्रदेश का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है। सीएम योगी की एग्रेसिव टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग की रणनीति से यूपी में कोरोना पर काबू पाया। डब्ल्यूएचओ ने प्रदेश में रोजाना 32 हजार टेस्ट का लक्ष्य दिया था, लेकिन प्रदेश में रोजाना औसतन तीन लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं।
दुकानों, मॉल व पार्कों में बढ़ेगी रौनक
मुख्यमंत्री ने 21 जून से कोविड प्रोटोकॉल के तहत रात 9 बजे तक बाजारों के साथ रेस्टोरेंट व मॉल खोलने की इजाजत दे दी है। इससे प्रदेश के लाखों व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट व मॉल खोले जा सकेंगे। सीएम ने पटरी दुकानदारों दुकानदारों को भी बड़ी राहत दी है। रोजाना कमा कर खाने वाले पटरी दुकानदार व स्ट्रीट फूड का संचालन भी रात 9 बजे तक किया जा सकेगा। साथ ही पार्क आदि भी आमजन के लिए 21 जून से खोल दिए जाएंगे। पार्क और पर्यटन स्थलों पर हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश भी दिया गया है।