बुधवार रात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे डीएम और पुलिस कमिश्नर, बोले - हो गया कोर्ट के ऑर्डर का कंप्लायंस...

ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने को लेकर जिला जज का आदेश आने के बाद जिले में अलर्ट है. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम बुधवार रात मंदिर पहुंचे और बाहर निकलने पर डीएम ने कहा कि कोर्ट के दिए गए ऑर्डर का कंप्लायंस हो गया है।

बुधवार रात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे डीएम और पुलिस कमिश्नर, बोले - हो गया कोर्ट के ऑर्डर का कंप्लायंस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में राग-भोग, आरती की अनुमति मिलने के बाद जिले के अफसर बुधवार की रात अचानक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई. आने-जाने वाले संदिग्धों पर नजर कड़ी कर दी गई. इन तीन घंटों में खुद पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और डीएम एस. राजलिंगम मौजूद रहे. इसके अलावा डीसीपी और सभी एसीपी मौजूद रहे.

करीब दो घंटे के बाद जब अफसर मंदिर से बाहर निकले तो वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मात्र इतना ही कहा कि "कोर्ट के दिये गए ऑर्डर का कंप्लायंस हो गया है". यानी कि व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू करने के लिए अदालत द्वारा दिये गए आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवाया गया है. बता दे, जिला जज की अदालत ने बुधवार को ही सोमनाथ व्यास (अब स्वर्गीय) के नाती शैलेंद्र व्यास के एप्लिकेशन की सुनवाई के बाद ही जिलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर पूजा-पाठ कराने से संबंधित सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए है.

सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से बाहर निकलने के बाद पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है और लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है. सूत्रों की माने तो आगामी तीन फरवरी तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए है. साथ ही यह भी निर्देश है कि क्षेत्र में कही विवादास्पद पोस्टर न चस्पा किया जा सके. कानून व्यवस्था के लिए रोड़ा वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के भी निर्देश दिए गए है. पुलिस के अफसरों ने अपनी ओर से सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाएं रखने के भी निर्देश दिए है.