BHU: ENT के दो दिवसीय कार्यशाला में जुटेंगे नामचीन विशेषज्ञ, लाइव सर्जरी से नवीनतम तकनीक सीखेंगे छात्र...

बीएचयू आईएमएस के नाक, कान, गला (ENT) विभाग द्वारा 7, 8 एवं 9 अक्टूबर को विश्वविद्यालय स्थित के. एन. उडप्पा सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.

BHU: ENT के दो दिवसीय कार्यशाला में जुटेंगे नामचीन विशेषज्ञ, लाइव सर्जरी से नवीनतम तकनीक सीखेंगे छात्र...
ईएनटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व कार्यक्रम सचिव डॉ सुशील अग्रवाल

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू आईएमएस के नाक, कान, गला (ENT) विभाग द्वारा 7, 8 एवं 9 अक्टूबर को विश्वविद्यालय स्थित के. एन. उडप्पा सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला का आयोजन बीएचयू के नाक, कान, गला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार की अध्यक्षता में हो रहा है.

इसकी जानकारी ईएनटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व कार्यक्रम सचिव डॉ सुशील अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया की इस कार्यशाला में ईएनटी सर्जरी की नवीनतम तकनीक एवं स्कल बेस सर्जरी की तकनीक का सजीव प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही साथ युवा चिकित्सकों को व्यावहारिक (Hands-On) सर्जरी का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. डॉ. सुशील अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया की इस  कार्यशाला में जिस प्रकार की तकनीक का सजीव प्रदर्शन हो रहा है वह इस पूरे क्षेत्र में पहली बार होगा.

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई के सुविख्यात ई.एन.टी एवं स्कल बेस सर्जन डॉ. नारायण जयशंकर, अहमदाबाद के सुविख्यात सर्जन डॉ. राजेश विश्वकर्मा समेत, समस्त भारत के चुनिंदा एवं सुविख्यात चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है, ये सभी चिकित्सकगण ई.एन.टी एवं स्कल बेस की नवीनतम तकनीक पर व्याख्यान देंगे तथा युवा चिकित्सकों को निर्जीव मॉडल (कैडेवर) पर सर्जरी का सजीव अभ्यास भी कराएँगे जो कि इन युवाओं के लिए सीखने का एक अभूतपूर्व अवसर होगा. डॉ. अग्रवाल ने आशा जताई की इस प्रकार के प्रशिक्षण से हमारे वाराणसी में भी वो सर्जरी संभव हो सकेगी जिन के लिए अभी तक मरीजों को महानगर का रुख करना पड़ता है. इस कार्यशाला में BHU के एनाटॉमी विभाग का भी सहयोग प्राप्त है.