काल भैरव का आशीर्वाद लेकर CM योगी हुए लखनऊ को रवाना...
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार लखनऊ को रवाना हुए, जबकि उन्हें रविवार रात ही काशी से लखनऊ पहुंचना था.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सोमवार की सुबह सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ श्री काल भैरव मंदिर पहुंचे. जहां विधि विधान से पूजन- अर्चन कर आशीर्वाद लिया और फिर सर्किट हाउस से बाबतपुर के लिए रवाना हुए. विजवल्टी कम होने से सीएम योगी के राजकीय विमान को रविवार की शाम 7 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली थी. उन्हे पुनः सर्किट हाउस आकर रात्रि विश्राम करना पड़ा था.
कोहरे और दृश्यता कम होने के कारण एटीसी ने रविवार को राजकीय विमान उड़ाने की अनुमति नहीं दी. बताते चले कि, 900 मीटर से कम दृश्यता होने पर वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ नहीं हो सकती है. रविवार सायं काल साढ़े 6 बजे के बाद दृश्यता कम होने लगी और सीएम योगी आदित्यनाथ जब वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो दृश्यता 300 मीटर थी. ऐसे में एटीसी द्वारा स्टेट प्लेन को टेकऑफ की अनुमति नहीं दी गई थी.