तैयारी बैठक: देव दीपावली पर 7 नवम्बर को रहेगा स्थानीय अवकाश, नावों पर क्षमता से अधिक लोगों को सवार करने पर होगी कार्रवाई...

वाराणसी के विश्वविख्यात देव दीपावली पर 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. यह जानकारी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने दी है.

तैयारी बैठक: देव दीपावली पर 7 नवम्बर को रहेगा स्थानीय अवकाश, नावों पर क्षमता से अधिक लोगों को सवार करने पर होगी कार्रवाई...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देव दीपावली महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में तैयारी बैठक कमिश्नरी सभागार में सम्पन्न हुई। स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, वीसी वीडीए अभिषेक गोयल तथा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने केन्द्रीय देव दीपावली महा समिति के अन्तर्गत समस्त प्रतिभागी समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

बैठक में मंत्री द्वारा यह चेतावनी दी गयी कि नावों पर क्षमता के अनुसार ही सवारी बैठायें अन्था ओवर लोडिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही प्रशासन के द्वारा की जायेगी। इसके अलावा सुगम यातायात के लिए किसी भी वाहन को घाट से पांच सौ मीटर पहले ही रोक दिया जायेगा। वालंटियर्स की ड्यूटी प्रत्येक घाट तथा घाट की ओर जाने वाले मार्गों पर लगायी जाये जो सीटी बजाकर ट्रैफिक कंट्रोल करें।

मण्डलायुक्त ने कहा कि यह महोत्सव जनता द्वारा मनाया जाता है और सभी सरकारी विभाग इसमें सक्रिय भूमिका निभाते हैं, उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने कर्मठ कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपें जो महोत्सव समितियों की मदद करके आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करा सकें। विभाग समितियों के साथ मजबूत समन्वय स्थापित करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें।

सफाई व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, यातायात, अग्निशमन, चिकित्सा, परिवहन, पर्यटन व पुलिस जैसे महत्वपूर्ण विभाग से सम्बन्धित तैयारियां समय से पूर्ण कर लिये जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सात नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है जिससे महोत्सव में अधिक से अधिक लोग महोत्सव में भाग ले सकें साथ ही तैयारियों हेतु पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध हों और समय से कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने गलियों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिशानिर्देश दिए साथ ही महोत्सव के उपरान्त घाटों की गंदगी को साफ करने में जन सहयोग की अपील करते हुए दिये व अन्य सामग्री इधर उधर फेकने से बचने के लिये लोगों को जागरूक करने को कहा। 6 नवम्बर को  प्रात: सात बजे से आठ बजे तक सभी घाटों पर नदी को साफ करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाने की सभी नागरिकों से अपील की।