Positive News : संक्रमितों की कर रहे अभिनेता विनीत सिंह मदद, किसी को बेड तो किसी को आक्सीजन का इंतजाम करा रहे...

Positive News : संक्रमितों की कर रहे अभिनेता विनीत सिंह मदद, किसी को बेड तो किसी को आक्सीजन का इंतजाम करा रहे...

वाराणसी, भदैनी मिरर। इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे की अपने क्षमता के अनुसार मदद कर रहे है। ज्यादातर लोगों को सोशल मीडिया से मदद पहुंच भी रही है। इसका एक जीवंत उदाहरण देखने को मिला जब बॉलीवुड सिनेमा के मुक्केबाज अभिनेता विनीत सिंह के ट्वीट से एक माँ को बेड मिल गया। 


पिछले दिनों हुआ यूँ कि झारखंड के जमशेदपुर में एक युवक को अपनी मां के लिए बेड नहीं मिल रहा था। उसने विनीत सिंह को ट्वीट किया। अभिनेता ने रात लगभग एक बजे झारखंड के सीएम हेमेंत सोरेन को ट्वीट किया। सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को बेड दिलाने के लिए कहा और थोड़ी देर बाद उक्त युवक की मां को बेड मिल गया। यह तो महज एक बानगी थी ऐसे ही विनीत कोरोना संक्रमितों की मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए वह किसी को बेड तो किसी को आक्सीजन का इंतजाम करा रहे हैं।


फिल्म मुक्केबाज और गैंग ऑफ वासेपुर में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाले विनीत सिंह अपने आवास पर संक्रमित होने के बाद आइसोलेट रहकर अपने परिचितों और फैंस के जरिए जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे हैं। दवाओं से लेकर आर्थिक रूप से भी मदद कर रहे हैं। विनीत सिंह पिछले दिनों प्रतापगढ़ में फिल्म शिया की शूटिंग के दौरान संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्होंने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया।
 

इसके अलावा विनीत मुरादाबाद, पुणे, सहारनपुर, जमशेदपुर, लखनऊ, प्रयागराज, मुरादाबाद और मुंबई से भी सोशल मीडिया पर उन्होंने मदद की थी।