BHU: मनबढ़ों ने की कैंपस में छात्रा से मारपीट और छेड़छाड़, FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी...

बीएचयू की छात्रा से कैंपस में मनबढ़ों ने मारपीट और छेड़छाड़ की है. पुलिस ने प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

BHU: मनबढ़ों ने की कैंपस में छात्रा से मारपीट और छेड़छाड़, FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के एमएससी (गणित वर्ग) की एक छात्रा से कैंपस में कुछ मनबढ़ों ने छेड़छाड़, मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना एलडी चौराहे के पास तब हुई जब वह अपने साथी दोस्त के साथ हॉस्टल लौट रही थी. प्रकरण में लंका पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

अत्यधिक नशे में थे मनबढ़

पीड़ित छात्रा के मुताबिक वह 4 जनवरी की शाम साढ़े आठ बजे अपने सहपाठी के साथ हॉस्टल लौट रही थी. उसी समय लक्ष्मण दास चौराहे पर 3 लड़के मोटरसाईकिल से छात्रा की साइकिल से टक्कर मार दिए. आरोप है की उसके बाद तीनों मनबढ़ छात्रा और साथी दोस्त से मारपीट के साथ छेड़-छाड़ और गाली- गलौच करने लगे. छात्रा ने बताया की तीनों लड़कों के खूब नशे में होने के कारण उसने और उसके दोस्त ने कोई विरोध नहीं किया और चुपचाप वहां से जाने लगे. आरोप है की उसके बाद तीनों मनबढ़ो ने अन्य एक और साथी के साथ आए और एनसीसी कार्यालय के सामने छात्रा और उसके सहपाठी को रोककर मार-पीट व छीना झपटी करने लगे. 

रुइया छात्रावास में घुसे मनबढ़

छात्रा का कहना है की छीना झपटी में मनबढ़ो ने मेरे सहपाठी का फोन एवं पर्स, जिसमें ₹8 हजार एवं जरूरी कागज थे, छीन कर रुइया छात्रावास में पीछे से घुस गये. काफी खोजने के बाद मोबाइल फोन तो मिला पर उसका पर्स व मेरे साथ की गई मानहानी एवं बदसलूकी का इंसाफ चाहिए. वहीं प्रकरण में लंका पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर आईपीसी की धारा 354, 323, 504, 392 में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर जांच में जुट गई है.