पोस्टमार्टम हाउस पर लगी रही ND तिवारी के शुभचिंतको की भीड़, अजय राय ने साधा योगी सरकार पर निशाना...
वाराणसी, भदैनी मिरर। राजनीतिक हलचल के बीच प्रॉपर्टी डीलर एनडी तिवारी (50) की कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को पोस्टमार्टम हो रहा। कांग्रेस से जुड़े होने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ता भी सुबह से पोस्टमार्टम हाउस जुटे रहे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस के जिला महासचिव एन डी तिवारी को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में भाजपा सरकार द्वारा पोषित गुंडों ने गोलियों से भून दिया।योगी जी की हिंसात्मक प्रवृत्ति का खामियाजा आज प्रदेश का जन-जन भुगत रहा है। तो वही पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, और सपा के दिग्गज नेता व पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल भी समर्थकों संग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
वही घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई डीपी तिवारी ने नीरज, धीरज और दयानंद पांडेय सहित एक अज्ञात के खिलाफ नामजद मुकदमा करवाया है। पुलिस मामलें की पटापेक्ष में जुटकर लगातार छापेमारी कर रही है। घटना के बाद घर में स्वजनों का रो-रोककर बुरा हाल है।
बताते चले कि रोहनिया थाना अंतर्गत अखरी निवासी एनडी तिवारी प्रत्येक सोमवार को शूलटंकेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाते थे। सोमवार की रात भी वह मंदिर से दर्शन-पूजन कर वापस घर जा रहे थे। कुरहुआ स्थित एक स्कूल के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और बातचीत की। बातचीत के दौरान ही बेहद करीब से एनडी तिवारी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई।
बदमाशों के असलहे से निकली पांच गोली एनडी तिवारी की गर्दन और सीने के समीप लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर भाग कर आए तो बाइक सवार हमलावर भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर आई पुलिस आननफानन एनडी तिवारी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गई जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
वारदात की सूचना पाकर आईजी रेंज एसके भगत और एसपी ग्रामीण बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि अब तक यही जानकारी मिली है कि एनडी तिवारी जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते थे। इसके साथ ही वह ब्याज पर लोगों को पैसा भी बांटते थे।