Traffic Police के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ने वाले दो युवक गिरफ्तार, ठेले हटाने को लेकर हुआ था विवाद...

Traffic Police के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ने वाले दो युवक गिरफ्तार, ठेले हटाने को लेकर हुआ था विवाद...


वाराणसी, भदैनी मिरर। रथयात्रा चौराहे पर फल के ठेले को हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद ट्रैफिक पुलसिकर्मियों से मारपीट करने और वर्दी फाड़ने के दो आरोपियों को रेवड़ीतालाब चौकी इंचार्ज शशी प्रताप सिंह और दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने विजय नगरम कालोनी मोड़ तिराहे से मंगलवार दोपहर करीब दो बजे गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। 


 इंस्पेक्टर भेलूपुर अमित मिश्रा ने बताया कि  चौकी प्रभारी रेवडी तालाब शशि प्रताप सिंह को जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि सोमवार को रथयात्रा चौराहे पर ठेला वालों और ट्रैफिक पुलिस वालों के बीच लड़ाई करने वाले जलकल तिराहे की तरफ से विजया नगरम कालोनी मोड़ की तरफ आने वाले है इस सूचना पर  चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह को साथ लेकर गिरफ्तार किया गया।


इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए दोनों तनिष्क सोनकर और मनीष सोनकर गिरी नगर कालोनी कैलाश मठ महमूरगंज के रहने वाले है, दोनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। दोनों ने पुलिस से पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार की। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल सुग्रीव कुमार और कांस्टेबल पुनीत कुमार भी शामिल रहे।