CP के ऑपरेशन दस्तक को लेकर अचानक लक्सा थाने पहुंचे DCP काशी जोन, देर रात सभी एसीपी ने की बैठक, बोले अधिकारी हफ्ते भर बाद होगी समीक्षा, चेक किया जाएगा थाना-चौकी...

CP के ऑपरेशन दस्तक को लेकर अचानक लक्सा थाने पहुंचे DCP काशी जोन, देर रात सभी एसीपी ने की बैठक, बोले अधिकारी हफ्ते भर बाद होगी समीक्षा, चेक किया जाएगा थाना-चौकी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपराधियों पर नकेल कसने और अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस आयुक्त (सीपी) द्वारा शुरु किए गए ऑपरेशन दस्तक को लेकर सोमवार देर रात डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने लक्सा थाने का निरीक्षण किया। डीसीपी के अचानक पहुंचने से थाने के पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। इस दौरान उन्होंने मालखाना, रजिस्टर सहित महिला हेल्पडेस्क को भी चेक किया। उन्होंने कोविड को लेकर थाने के सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और जारी गाइडलाइन्स का पालन करने का निर्देश देते हुए कहा साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। इस दौरान एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय भी मौजूद रहे।


डीसीपी काशी जोन के निर्देश पर ऑपरेशन दस्तक को प्रभावी करने को सभी एसीपी ने अपने थानेदारों और दरोगाओं संग बैठक कर लंबित मुकदमों की पारदर्शिता के साथ विवेचना करने का निर्देश दिया। साथ ही थानेदारों और चौकी प्रभारियों को जनता की पीड़ा को शालीनता से सुनने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए है, कहा गया है कि हर फरियादी पुलिस से संतुष्ट दिखना चाहिए।


भदैनी मिरर से बातचीत में डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने कहा कि ऑपरेशन दस्तक की महत्ता को लेकर निर्देश दिए गया है। क्षेत्र के अपराधियों के बारे में सब-इंस्पेक्टर को जानकारी तो होती है मगर कांस्टेबल और बीट के सिपाहियों को नहीं होती। निर्देश दिए गए है कि बीट के सिपाहियों को अपराधियों के बारे में सटीक जानकारी होनी चाहिए। इसको लेकर एक सप्ताह बाद समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब अचानक थानों और चौकियों के साथ फैंटम दस्तों को अचानक चेक कराया जाएगा।