मोहल्ला स्कूल की रुप रेखा तैयार कर रहा शिक्षा विभाग, जाने कैसे मिलेगा बच्चों को लाभ...

मोहल्ला स्कूल की रुप रेखा तैयार कर रहा शिक्षा विभाग, जाने कैसे मिलेगा बच्चों को लाभ...

वाराणसी/भदैनी मिरर। कोरोना महामारी के चलते जहां लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं छात्रों का भविष्य भी अंधकार की ओर जाने लगा है। लगभग 2 वर्षों से कोरोना के चलते स्कूल-कॉलेज बन्द पड़ें हैं। प्राथमिक से लेकर उच्य शिक्षा तक ने ऑनलाइन को अपना माध्यम बना लिया है। वही परिषदीय विद्यालय में ई पाठशाला चलाये जा रहे है। जूनियर हाई स्कूल स्तर के विद्यालय के जुलाई महीने से खुलने की संभावना काफी कम है। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग जुलाई से मोहल्ला स्कूल शुरू करने पर विचार कर रहा है। जैसे ही कोरोना के मामले कम होंगे वैसे ही मोहल्ला स्कूल शुरू किया जायेगा।

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चो को प्रभावित करेगी जिसे देखते हुए सरकार अभी स्कूल खोलने पर विचार नहीं कर रही है। ऐसे में बच्चो की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने मोहल्ला स्कूल चलाने  की पहल की है। 

ऐसे संचालित होगा मोहल्ला स्कूल


मोहल्ला स्कूल में शिक्षक बच्चो के घर के आस पास जाकर एक स्कूल का स्वरूप बनाकर बच्चो को पढ़ाएंगे। इसमें रोजाना 10 से 25 बच्चो की टोली बनाकर शिक्षक गांव गांव गली मोहल्ले में पाठशाला लगाएंगे। बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया है की संक्रमण कम होने के बाद भी स्कूल न खुलने पर मोहल्ला स्कूल शुरू किया जायेगा। इसकी रूप रेखा अभी से बनना शुरू हो गयी है। 

इससे पूर्व भी सफल रहा था मोहल्ला स्कूल

इससे पहले भी कोरोना संक्रमण की पहली लहर में भी मोहल्ला स्कूल को चलाया गया था। जो की काफी सफल रहा था। जिसकी सराहना लखनऊ तक हुयी थी। शासन ने बनारस मॉडल को पुरे प्रदेश में लागु कराया था।  वर्तमान में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए शत प्रतिशत बच्चो को ई पाठशाला से जोड़ने की कवायद की जा रही है।