पूर्वांचल विकास के लिए बिल्डरों ने बनाया संगठन, विकास योजनाओं में करेंगे सहभागिता, बताया अपना उद्देश्य...

सरकारी विकास योजनाओं में सहभागी बनकर पूर्वांचल के जनपदों में अपनी इकाई की स्थापना करके ग्रामीण गरीब वर्ग के लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन (PREA) का दस बिल्डर्स और आर्किटेक मिलकर इसका गठन किए है। इनका उद्देश्य है सरकारी योजनाओं में सहयोग करके बेहतरी की दिशा में काम करने का। इस संस्था में अनुभवी और युवा बिल्डर्स जुड़े है।

पूर्वांचल विकास के लिए बिल्डरों ने बनाया संगठन, विकास योजनाओं में करेंगे सहभागिता, बताया अपना उद्देश्य...

वाराणसी/भदैनी मिरर। सरकार की विकास योजनाओं में सहभागी बनकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के आसपास के स्थानों को भी विकसित करने के लिए पूर्वांचल रियल इस्टेट एससोसिएशन का गठन किया गया। जिसकी औपचारिक घोषणा कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान चैयरमैन अनुज डिडवानिया, अध्यक्ष ऋषभ चन्द्र जैन और कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिन्हा (जीतू) ने की।

अनुज डिडवानिया ने बताया कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनो को साकार करने के लिए और व्यापारियों की समस्याओं को सरकार के सामने प्रस्तुत कर उसका निवारण करने के लिए इस संस्था का गठन किया गया है। अनुज डिडवानिया ने बताया कि हमारा उद्देश्य एक मजबूत और विकसित पूर्वांचल के गठन का है। संस्था में जुड़े करीब दस ऐसे बिल्डर हैं। जिन्होंने सौ से पांच सौ लोगों को रोजगार दे रखा है। हमारी संस्था मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, सहित पूर्वांचल के सभी जनपदों के बिल्डरों  और कन्सट्रक्टरों से सम्पर्क कर सुव्यवस्थित और सुंदर शहर बनाने की दिशा में काम करेंगे।


सरकार और जनता के बीच बनाएंगे सामंजस्य

अध्यक्ष ऋषभ चन्द्र जैन ने कहा कि हम 18 बिंदुओं को लेकर कार्य कर रहे हैं। जिसमें काशी परिदृश्य 2041, स्वच्छ, सुंदर, नियोजित काशी निर्माण में जनभागीदारी एवं जनसहयोग के लिए प्रेरित करने, विकास के अनुभवी विशेषज्ञों के साथ समय समय पर गोष्टी और कार्यशाला करने, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में निर्माण से जुड़े कारीगरों को प्रशिक्षित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि रिंगरोड के आसपास सुव्यवस्थित काशी को सजाए। यदि सरकार का सहयोग मिला और वह सड़क, बिजली पानी सस्ती सरकारी बस सेवा उपलब्ध कराये तो काशी का स्वरूप बदला-बदला नजर आएगा।


जनता के सपनों को पूरा करेंगे 

संस्था के कोषाध्यक्ष और जीत होम के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिन्हा (जीतू) ने कहा कि पूर्वांचल रियाल इस्टेट एसोसियेशन में हम उन्ही बिल्डर्स को रखेंगे जो ग्रामीण व मध्यम वर्ग की जनता के सपनो को पूरा करेगा। जीतू ने कहा कि वह बिल्डर्स हमारी संस्था से कभी नहीं जुड़ सकते जो ठगने का काम करते हैं। हमारा लक्ष्य है राज्य सरकार के सहयोग से वाराणसी और पूर्वांचल के शहरी व ग्रामीण औद्योगिक क्षेत्रों में  विकास कार्य को गति दी जाय। हम रोजगार सृजन की दिशा में भी कार्य करेंगे।

संस्था ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि बिल्डर्स या कोलेनाइजर आपको अब ठग नहीं पाएंगे। सरकार ने रेरा कानून लाकर ऐसी व्यवस्था कर दी है। उन्होंने जनता को जागरूक करते हुए कुछ टिप्स दिए हैं- 

  • कोई भी प्लाट खरीदते समय वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) अप्रूवड नक्शे की कॉपी मांगे।
  • रेरा संख्या बिना कोई भी नक्शे का प्रकाशन नहीं कर सकता
  • ग्राहक यूपी रेरा के वेबसाइट पर जाकर प्रमोटर को अवश्य चेक करें।
  •  रेरा की वेबसाइट पर ही नक्शे को चेक कर सकते हैं।
  • रेरा डेवोलोपर व्यक्ति से ही प्रॉपर्टी खरीदें।