काशी में शुरु हुई 'शिव रसोईया', मंत्री नीलकंठ ने किया शुभारंभ, PM ने किया था लोकार्पित...

काशी में शुरु हुई 'शिव रसोईया', मंत्री नीलकंठ ने किया शुभारंभ, PM ने किया था लोकार्पित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी में रंगभरी एकादशी पर बुधवार को काशी विश्‍वनाथ मंदिर स्थित अन्नक्षेत्र का राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। रसोई की शुरुआत बाबा को भोग लगाने के साथ ही अन्‍न क्षेत्र का वैदिक परंपराओं के अनुरूप हुआ। पीएम मोदी के लोकार्पण के बाद कुछ ही दिनों तक बाबा दरबार में अन्नक्षेत्र का संचालन हो सका था। इस दौरान मंत्री नीलकंठ ने खुद भक्तों को भोजन परोसा। 


बाबा की रसोई में नित्य 500 से अधिक भक्त अन्न प्रसाद ग्रहण कर पाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए सेवा का योग भी बनेगा। पहले चरण में सिर्फ एक समय यानी दोपहर का भोजन बनेगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से शहर के लोगों से सहयोग की अपील की गई है। इसमें न्यूनतम 11 हजार रुपये सहयोग के रूप में देने वाले परिवार के हाथ सबसे पहले प्रसाद का वितरण होगा। प्रसाद बनाने में सहयोग कर सकेंगे तो मंदिर की एक आरती में सपरिवार भाग लेने का मौका भी मिलेगा।


श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का अन्नक्षेत्र का पिछले साल पीएम ने लोकार्पण किया था। इस जी प्लस फाइव मंजिला भवन को 13 करोड़ रुपये खर्च कर बनाया गया है। इसे संचालित करने के लिए अन्न क्षेत्र संचालन करने वाली विभिन्न संस्थाओं को बुलाया जरूर गया लेकिन बात नहीं बन पायी। हालांकि कोरोना काल में जरूरतमंदों को यहां से पका भोजन वितरित किया गया। इससे पहले मंदिर परिसर में ही अन्न क्षेत्र संचालन का अस्थायी रूप से प्रयास किया गया था लेकिन वह भी कुछ ही दिनों तक चल सका था।