पुलिस लाइन सहित थानों में धूमधाम से मना जन्माष्टमी का पर्व, 8 तस्वीरों में देखें कैसे मनाया गया नंदोत्सव...
वाराणसी, भदैनी मिरर। पापियों से धरती को मुक्त कराने के लिए द्वापर युग में भादो मास के अष्टमी की मध्यरात्रि को कारागार में जन्में सर्वशक्तिमान, सर्वव्याप्त, श्री हरि का जन्मोत्सव सोमवार को लग्नानुसार उत्तर प्रदेश (UP) के सभी पुलिस लाइन, कारागार और थानों में धूमधाम से मनाया गया। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कृष्ण जन्मभूमि मथुरा पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया। वाराणसी के सभी थानों और पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पुलिस लाइन में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करते अधिकारी
पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारी व पुलिसकर्मियों के परिजन
रंग-बिरंगे झालरों से सजा पुलिस लाइन का मंदिर
कार्यक्रम में डीएम कौशलराज शर्मा का स्वागत करते पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश
लंका थाने में भजन करते पुलिसकर्मी संग वैदिक ब्राम्हण
कृष्ण-कन्हैया लाल का पूजा करते पत्नी संग एसओ नागेश सिंह
चौक थाने में सजाई गई लड्डू-गोपाल की झांकी
कृष्ण जन्माष्टमी पर चौक थाने का किया गया भव्य सजावट
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी और पुलिसकर्मियों के परिजन उपस्थित रहे। भगवान का विधिवत पूजन कर श्रृंगार किया गया। जिसके बाद पंचामृत स्नान कर भगवान को भोग अर्पित किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन सहित विभिन्न थानों में भक्ति की बयार बहती रही, जगह-जगह हरि नाम संकीर्तन होता रहा।