रेडजोन में भी मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी, परंपराएं रही अक्षुण्ण...

रेडजोन में भी मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी, परंपराएं रही अक्षुण्ण...

वारणसी,भदैनी मिरर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के रेडजोन में भी रही। विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन द्वारा भगवान के विष्णु अवतार को ही सुगंधित फूलों से सजाया गया। भगवान को मिष्ठान पंचामृत का भोग लगाने के साथ ही नूतन वस्त्र भेंट किए गए।

विष्णु अवतार में पूजे गए कृष्ण कन्हैया

श्रीकाशी विश्वनाथ बाबा के दरबार में दंडपाणि मंडप में सजी राधा कृष्ण की झांकी।

उधर अक्षयवट मंदिर में परंपराएं नहीं टूटी। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परिसर में अक्षयवट हनुमान मंदिर के महंत परिवार के सदस्यों ने सोमवार को धूमधाम से नंदलाल का जन्मोत्सव मनाया। कॉरिडोर कार्य के चलते सभी विग्रह यथा स्थान से हटाकर देव गैलरी में सुरक्षित रखे गए थे। श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए भगवान की प्रतिमा सीईओ सुनील वर्मा के निर्देश पर मंदिर प्रशासन ने रविवार को महंत परिवार को सौंपी।

अक्षयवट मंदिर में रखें अस्थाई श्री कृष्ण

अक्षयवट हनुमान और शिव सभा के महंत परिवार के सदस्यों ने प्रतिमा को यथा स्थान पर अस्थाई तौर पर रखकर परम्परा को बरकरार रखते हुए जन्मोत्सव मनाया। सोमवार की सुबह विधि-विधान से पूजन-अर्चन करके श्रृंगार किया गया। दिनभर दर्शन निरंतर चलता रहा। मध्यरात्रि लग्नानुसार महंत परिवार के अंकित मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच खीरे में से नंदलाल का जन्म कराके पंचामृत स्नान कराया। नूतन वस्त्र धारण कराके श्रृंगार किया गया, और आरती की गई। भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान महंत बच्चा पाठक, महंत नील कुमार मिश्रा, महंत रमेश और परिवार के सदस्य मौजूद रहे।