जिला महिला अस्पताल में विधायक नीलकंठ तिवारी ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण, जाने क्या बोले...
कबीरचौरा स्थित जिला महिला अस्पताल में विधायक नीलकंठ तिवारी ने कई योजनाओं का लोकार्पण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला महिला अस्पताल में कई विभिन्न सुविधाओं का शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी ने गुरुवार को लोकार्पण किया. जिसमें आयुष्मान मित्रों द्वारा जनमानस में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित जानकारी देने के लिए 'आयुष्मान डेस्क', योजना के अंतर्गत छह बेड का विशिष्ट आयुष्मान वार्ड, सेप्टिक एवं वायरस वार्ड, सेप्टिक लेबर रूम, पोस्ट सर्जिकल वार्ड, मदर न्यूबोर्न केयर यूनिट, वाटर कूलर, ऑक्सीजन प्लांट हेतु जनरेटर, शव वाहिनी और ऑपरेशन थियेटर के समीप रैंप का लोकार्पण किया है.
जिला महिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षका डा. मनीषा सिंह सेंगर ने बताया की इसके अलावा मरीजों की हितों को ध्यान में रखते हुए जिला महिला अस्पताल के परिसर में एक जन औषधि केंद्र का भी संचालन हो रहा है ताकि मरीजों को बहुत ही सस्ते दरों में दवाएं उपलब्ध हो सके.
विधायक नीलकंठ तिवारी ने बताया की मरीजों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए अनेक कार्य चिकित्सा से जुड़े लोग और एसआईसी महोदया द्वारा किया जा रहा है. मरीजों के लिए अत्यंत आवश्यकता वाले नौ से दस योजनाओं का लोकार्पण हुआ है.