संत के सीर में आस्था का सैलाब: रोशनी से नहाया रविदास मंदिर, देश-विदेश से पहुंचे रैदासी...
सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में संत शिरोमणि की जयंती की तैयारी जोरों पर है. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में संत शिरोमणि की जयंती की तैयारी जोरों पर है. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. शाम होते ही मंदिर रोशनी से जगमगा उठा. जयंती समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से रैदासियों के सीर-गोवर्धनपुर पहुंचने का क्रम जारी है. हजारों की तादाद में अनुयायी पहुंच चुके हैं. लंगर में पांच लाख लोगों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा. मेला क्षेत्र में तरह-तरह की दुकानें सज गई हैं. इससे पूरा इलाका गुलजार हो गया है. मंदिर के ट्रस्टी केएल सरोए ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्से से यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और इस महोत्सव में अपनी हिस्सेदारी दर्ज करेंगे. श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पंजाब से 700 क्विंटल अनाज, मिर्जापुर और मध्य प्रदेश से 15 क्विंटल लकड़ी वाराणसी पहुंच चुकी है. 1 हजार से अधिक सेवादार अपनी सेवाएं दे रहें. वाराणसी के अधिकारियों ने सीर गोवर्धनपुर में मंदिर समिति के लोगों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली है. प्रशासन ने यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ यहां पर साफ-सफाई, सुगम यातायात, मेडिकल सुविधाओं के साथ कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़े: सीर गोवर्धनपुर में रैदासियों के पहुंचने का क्रम जारी, जाने कैसी चल रही तैयारियां...
कल होगा दीपोत्सव
सीरगोवर्धन में संत निरंजन दास के आने के साथ ही मेले की शुरुआत हो जाएगी हालांकि अस्वस्थ होने के कारण वह गुरुवार को बनारस नहीं पहुंच सके थे. उम्मीद हैं कि शुक्रवार की सुबह वह विमान से बनारस आ सकते है. 23 फरवरी को नगवां स्थित संत रविदास पार्क में दीपोत्सव होगा. संत निरंजनदास की अगुवाई में रैदासी पूरे पार्क में दीप जलाकर संत रविदास के जन्मोत्सव का उल्लास मनाएंगे.
कई हस्तियां होंगी शामिल
जयंती समारोह में शामिल होने के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी देश भर की प्रमुख हस्तियों को निमंत्रण भेजा है. इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मायावती, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केजरीवाल सहित अन्य कई हस्तियां शामिल हैं.