काशी विश्वनाथ धाम में धूमधाम से मनाई जाएगी शारदीय नवरात्रि, काशीपुराधिपति के गर्भगृह में विराजेंगी मां दुर्गा, होगी कलश स्थापना

श्री काशी विश्वनाथ के धाम में भी मां दुर्गा की आराधना का महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. काशीपुराधिपति के गर्भगृह में माता विराजेंगी और मंदिर परिसर में कलश स्थापना की जाएगी.

काशी विश्वनाथ धाम में धूमधाम से मनाई जाएगी शारदीय नवरात्रि, काशीपुराधिपति के गर्भगृह में विराजेंगी मां दुर्गा, होगी कलश स्थापना

वाराणसी, भदैनी मिरर। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर 2024 से आरंभ हो रहा, पूरे देश में इसकी तैयारियां चल रही है. श्री काशी विश्वनाथ के धाम में भी मां दुर्गा की आराधना का महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. काशीपुराधिपति के गर्भगृह में माता विराजेंगी और मंदिर परिसर में कलश स्थापना की जाएगी.

3 अक्टूबर को सर्वार्थ सिद्धि योग और शुभ मुहूर्त में पांच शास्त्री विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किया जाएगा. बाबा के गर्भगृह में 9 दिन माता के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा अर्चना होगी.

मंदिर के CEO विश्वभूषण के अनुसार काशीपुराधिपति के दरबार में पांच अक्टूबर को मंदिर चौक स्थित सांस्कृतिक मंच पर राम में रावण वध का मंचन किया जाएगा. इसके बाद विजया दशमी पर्व पर धाम में प्रातः काल सांकेतिक रूप से शस्त्र पूजा (मंदिर प्रांगण में) होगी. शाम शास्त्रीय युद्ध कला का प्रदर्शन होगा. नवरात्र में प्रत्येक दिवस नौ देवियों के अलग-अलग सिद्ध पीठों में चुनरी, सोलह श्रृंगार व प्रसाद भेंट किया जाएगा। दशहरा को भी भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा.