दशाश्वमेध घाट पर डूब रहे तीन युवकों को जल पुलिस और पीएसी के जवानों ने बचाया
जल पुलिस और पीएसी के जवानों की त्वरित कार्रवाई से दशाश्वमेध घाट पर तीन युवकों की जान बच गई. सोमवार को गंगा स्नान कर रहे बिहार के राजा कुमार, बिट्टू कुमार और अंशु कुमार अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जल पुलिस और पीएसी के जवानों की त्वरित कार्रवाई से दशाश्वमेध घाट पर तीन युवकों की जान बच गई. सोमवार को गंगा स्नान कर रहे बिहार के राजा कुमार, बिट्टू कुमार और अंशु कुमार अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. भीड़ के शोर मचाने पर जल पुलिस और पीएसी के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला.
पितृपक्ष के मौके पर ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के दीवान विनोद सिंह, सिपाही कुमार गौरव और कपिल देव ने बिना देरी किए तुरंत पानी में छलांग लगाई. इस बीच, पास में मौजूद पीएसी की 36वीं बाढ़ राहत टीम के दीवान मेवालाल चौहान, आरक्षी राहुल यादव, सुधीर चौरसिया और अरुण कुमार भी बचाव कार्य में कूद गए.
सभी जवानों की तेजी और साहसिक प्रयासों से तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तीनों युवक पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं. जल पुलिस और पीएसी के जवानों की इस तेज कार्रवाई से तीन अनमोल जिंदगियां बचाई गईं, जिसके लिए स्थानीय लोगों ने उनकी प्रशंसा की.