11 तस्वीरों में देखें भव्य शोभायात्रा, विश्वनाथ कॉरिडोर के वर्षगांठ पर भक्ति संग देशभक्ति का दिखा समागम...

श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के द्वितीय वर्षगाठ पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और शिव बारात समिति ने मैदागिन से भव्य शोभायात्रा निकाली.

11 तस्वीरों में देखें भव्य शोभायात्रा, विश्वनाथ कॉरिडोर के वर्षगांठ पर भक्ति संग देशभक्ति का दिखा समागम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के द्वितीय वर्षगाठ पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और शिव बारात समिति ने मैदागिन से भव्य शोभायात्रा निकाली. दूसरे वर्षगांठ पर निकली शोभायात्रा शिव बारात की गाथा को समेटे हुए थी. इस दौरान विभिन्न स्वरूपों में कलाकार लोकनृत्य का प्रदर्शन कर रहे थे.

शिव बारात समिति के दिलीप सिंह व उनकी सहयोगी टीम जब शोभायात्रा लेकर मैदागिन से निकली तो पूरा क्षेत्र शिवमय हो रहा. यह शोभायात्रा 5 किलो मीटर लंबी रही. जैसे ही शोभायात्रा बाबा विश्वनाथ के मुख्यद्वार पर पहुंची मुंडो की माला पहने पिचासों ने जमकर तांडव किया. इस दौरान मां काली स्वरूप में कलाकार ने अग्नि-शस्त्र लेकर नृत्य किया तो समूचा इलाका हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. इस दौरान विदेशी पर्यटक इस दृश्य को अपने कैमरे में संजोते नजर आए. यहां बाबा की भस्म आरती भी की गई.

रास्ते में श्रद्धालु करते रहे पुष्पवर्षा

शोभायात्रा में भगवान के स्वरूप के अलावा काशी के संत रथ पर विराजमान थे. डीजे के अलावा पारंपरिक गीतों पर नृत्य करते कलाकार सभी को शिव भक्ति में सराबोर कर रहे थे. शोभायात्रा मैदागिन से चलकर शोभायात्रा चितरंजन पार्क में जाकर विश्राम ली. 10 झाकियों में महादेव की गाथा और देश के प्रचलित इवेंट्स की झलक मिली. इसके अलावा शोभा यात्रा में चंद्रयान का मॉडल, अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की झांकी, मातृ वंदन बिल और महिला आरक्षण बिल की झांकियां प्रमुख रही. यह शोभायात्रा जैसे ही मैदागिन से आगे बढ़ी रास्ते भर श्रद्धालु अपने घरों और प्रतिष्ठानों से पुष्पवर्षा सहित स्वागत करते रहे.