पीएम के कार्यक्रम स्थल का अफसरों ने किया निरीक्षण, 25 घंटे प्रवास के दौरान यह है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 17 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में 25 घंटे बिताएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले संभावित प्रोटोकॉल के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

पीएम के कार्यक्रम स्थल का अफसरों ने किया निरीक्षण, 25 घंटे प्रवास के दौरान यह है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम...

वाराणसी, भदैनी मिरर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 17 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में 25 घंटे बिताएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले संभावित प्रोटोकॉल के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बुधवार को जिला प्रशासन ने कटिंग मेमोरियल स्कूल और छावनी स्थित टेक्निकल ग्राउंड में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉक्टर के एजिलरसन, डीपीपी वरुणा जॉन अमित कुमार, एडीसीपी मनीष शांडिल्य, एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी सहित छावनी परिषद के ऑफिस सुपरीटेंडेंट राम लखन मौजूद रहे. 

पीएमओ से जारी संभावित प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम 17 दिसंबर से 25 घंटे काशी में रुकेंगे. पीएम मोदी सूरत से वाराणसी पहुंचेंगे और चार कार्यक्रमों में शामिल होंगे . जिसमें वे एयरपोर्ट से सीधे नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल के मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी के प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. इसके बाद वह नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम का उद्घाटन कर काशी व तमिल कलाकारों का सांस्कृतिक प्रस्तुति को देखेंगे. गंगा जी में जल विहार कर रात्रि में बनारस का भ्रमण कर गतिशील विकास कार्यों का जायज़ा लेंगे. 

सूत्रों के मुताबिक 18 दिसंबर की सुबह पीएम श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन कर सकते है. उसके बाद उमरहां में आयोजित स्वर्वेद महा मंदिर में शिरकत करेंगे. उद्घाटन के मौके पर विहंगम योग के एक लाख से अधिक अनुयायी 25 हजार कुंडलीय महायज्ञ में शामिल होंगे. दोपहर करीब 1:00 बजे प्रधानमंत्री सेवापुरी विधानसभा में स्थित बरकी में जनसभा को संबोधित करेंगे यहां ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रदर्शनियों और विभिन्न योजनाओं का लाइव डेमो भी देखेंगे. यहां सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री यहां से करीब दो हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.