कॉरिडोर की दूसरी वर्षगांठ पर फूलों से सजा दरबार: डमरू की निनाद संग गूंजा शंखनाद, चारों वेदों का हुआ पारायण...

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आज दो वर्ष का हो गया है. दूसरे वर्षगांठ पर मंदिर में विभिन्न आयोजन किए गए. दिव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर की फूलों से सजावट की गई.

कॉरिडोर की दूसरी वर्षगांठ पर फूलों से सजा दरबार: डमरू की निनाद संग गूंजा शंखनाद, चारों वेदों का हुआ पारायण...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आज दो वर्ष का हो गया है. दूसरे वर्षगांठ पर मंदिर में विभिन्न आयोजन किए गए. दिव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर की फूलों से सजावट की गई. वहीं मंदिर में अनुष्ठान का दौर सुबह से ही शुरू हो गया था. भोर में मंगला आरती के साथ ही वर्षगांठ पर बाबा के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

वहीं सुबह सात से दस बजे तक चारों वेदों का पारायण किया गया. इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दस मिनट तक शंख और डमरू की निनाद से पूरा परिसर गूंज उठा. जो जहां था वहीं से बाबा को प्रणाम करता रहा, बीच-बीच में हर-हर महादेव की गगनचुंबी उद्घोष मानो रोम 

  • रोम को प्रफुल्लित कर रही थी. 

साढ़े दस बजे से दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी, सीईओ सुनील वर्मा सहित मंदिर न्यास के लोगों की मौजूदगी में वैदिक ब्राम्हणों ने महारुद्राभिषेक और हवन-पूजन किया. इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण हुआ. 

बता दें, विश्वप्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का लगभग 200 गुना विस्तार किया गया. जिसके बाद दिव्य और भव्य मंदिर निर्माण के बाद 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नव्य, भव्य काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था. मंदिर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दो वर्षों में 13 करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेका है. मंदिर के विस्तार के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जिससे वाराणसी में व्यापार को गति मिली है.