भाषा उत्सव मनाने के CBSE के सर्कुलर का IHS स्कूल ने किया स्वागत, बोले अध्यक्ष - पिछले 14 वर्षों से चला रहा हूं कार्यक्रम...

महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस (11 दिसंबर) को भाषा उत्सव के रूप में मनाने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा जारी सर्कुलर का इंटरनेशनल हिंदू स्कूल (IHS) नगवां लंका के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार मिश्रा ने स्वागत करते हुए कहा की हमारे विद्यालय में भाषा उत्सव जैसे कार्यक्रम पिछले 14 वर्षों से मनाए जा रहे है. 

भाषा उत्सव मनाने के CBSE के सर्कुलर का IHS स्कूल ने किया स्वागत, बोले अध्यक्ष - पिछले 14 वर्षों से चला रहा हूं कार्यक्रम...

वाराणसी। महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस (11 दिसंबर) को भाषा उत्सव के रूप में मनाने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा जारी सर्कुलर का इंटरनेशनल हिंदू स्कूल (IHS) नगवां लंका के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार मिश्रा ने स्वागत करते हुए कहा की हमारे विद्यालय में भाषा उत्सव जैसे कार्यक्रम पिछले 14 वर्षों से मनाए जा रहे है. 

डॉ. सुमन कुमार मिश्रा ने कहा कि सीबीएसई के सर्कुलर से भाषा को प्रोत्साहित करने की प्रेरणा अवश्य मिलेगी. उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में हिंदी अंग्रेजी संस्कृत के अलावा जर्मन भाषा में भी भाषा उत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. पत्रकारवार्ता में डॉ. सुमन कुमार मिश्रा ने कहा की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस को भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाया जाना सुनिश्चित किया गया है जिस बाबत सीबीएसई ने देश के समस्त विद्यालयों को एक सर्कुलर जारी किया. जिसके तहत हर विद्यालय में भाषा उत्सव जैसे कार्यक्रम को आयोजित करना अनिवार्य है. पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से प्रबंधक संध्या मिश्रा, प्रधानाचार्य डॉ. पी मधु चौधरी और उप प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार ने सीबीएसई द्वारा भाषा उत्सव मनाया जाने के निर्णय पर हर्ष जताया.