PM के आगमन की तैयारियां परखने आज आयेंगे CM, मंडलायुक्त ने भी बैठक कर दिए निर्देश...

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को वाराणसी पहुंचेंगे. पीएम के आगमन से जुड़ी तैयारियों को सीएम परखेंगे और अफसरों संग बैठक करेंगे.

PM के आगमन की तैयारियां परखने आज आयेंगे CM, मंडलायुक्त ने भी बैठक कर दिए निर्देश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को परखने आज गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आयेंगे. मुख्यमंत्री आजमगढ़ से दोपहर 3:30 बजे सेवापुरी विधानसभा के बरकी गांव में पीएम की प्रस्तावित जनसभा स्थल, नदेसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा व नमों घाट पर काशी तमिल समागम के कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लेंगे. सीएम अफसरों संग बैठक कर अब तक की गई तैयारियों को देखेंगे और अफसरों को उचित निर्देश देंगे.

पीएम 17 दिसंबर को 25 घंटे के लिए वाराणसी आ रहे है. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी संभावित प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम के चार प्रमुख कार्यक्रम है. हालांकि रेलवे विभाग भी अलर्ट पर है, उम्मीद जताई जा रही है की पीएम रात्रि में विकास कार्यों का जायजा लेने निकल सकते है. उनके कैंट स्टेशन जाने के भी कयास लगाए जा रहे है. पीएम रात्रि में पार्टी के पदाधिकारियों और काशी के संभ्रांत लोगों संग भोज कर सकते है.

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा प्रधानमंत्री के संभावित आगामी काशी दौरे की तैयारियों हेतु बैठक आहूत की गई. बैठक में मंडलायुक्त ने सभी संभावित स्थलों की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए वहां साफ-सफाई के उचित प्रबंध, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करने, लाइटिंग, शौचालय, पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित करते हुए सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का भी निर्देश दिया. बैठक में संभावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था तथा शहर में रूट डायवर्जन की भी उचित जानकारी ली गई ताकि अनावश्यक रूप से किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े तथा शहर को जाम से बचाया जा सके. बैठक में अधिकारियों द्वारा नगर निगम को पूरे शहर में तथा घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने तथा लोक निर्माण विभाग को सड़कों को गड्ढामुक्त करने हेतु भी निर्देशित किया गया. अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थल छावनी परिषद के टेक्निकल ग्राउंड का भी निरीक्षण किया गया.