रेती पर बनेगी टेंट सिटी, काशी महोत्सव का होगा आगाज...

रेती पर बनेगी टेंट सिटी, काशी महोत्सव का होगा आगाज...


वाराणसी/भदैनी मिरर। गंगा पार रेती पर कच्छ के तर्ज पर आयोजित होगा काशी महोत्सव । रेती में कुल 500 अस्थाई लग्जरी टेंट लगाए जाएंगे। जिसमें वाराणसी की हस्तकला और खानपान के साथ संगीत का लोक और शास्त्र एकाकार भी होगा। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को मंच दिया जाएगा और इसका विश्व पटल पर प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से पर्यटकों को भी यहां दो-तीन दिन तक रोकने का प्रयास किया जाएगा।

इस संदर्भ में गुरुवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन के साथ बैठक की। बैठक में कमिश्नर ने  रामनगर पालिका, पर्यटन, जल निगम, विद्युत, केंद्रीय जल आयोग, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई समेत 13 अन्य विभागों की जिम्मेदारी तय करने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिये गए।


बता दें कि देव दीपावली पर रेती की जगमग देख सीएम योगी ने यहां टेंट सिटी बसाने का निर्देश दिया था। कछुआ सेंचुरी स्थानांतरित होने के बाद वीडीए ने सर्वे किया। इसमें तय किया गया कि शारदीय से वासंतिक नवरात्र तक गुजरात के कच्छ की तर्ज पर गंगा किनारे काशी महोत्सव का आयोजन किया जाए।

वीडीए वीसी ईशा दुहन ने बताया कि पर्यटन को धार देने के लिए टूरिज्म पैकेज की भी घोषणा की जाएगी। मंडलायुक्त दीपक आग्रवाल की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मूर्त रुप लेगा।