मामूली विवाद में दिया था होलिका के दिन दुस्साहसिक घटना को अंजाम, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार...

मामूली विवाद में दिया था होलिका के दिन दुस्साहसिक घटना को अंजाम, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार...


वाराणसी,भदैनी मिरर। होलिका दहन के दिन मिर्जामुराद के बिहड़ा गांव में बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर छात्र विनय यादव की हत्या कर दी थी, घटनास्थल के समीप साथ ही मामा के घर आई आठ वर्षीय पंखुरी भी घायल हो गई। घटना के बाद भागते समय पीछे से आ रहे कपसेठी के भीखमपुर निवासी चिराग सिंह उर्फ गुरु प्रसाद (26) को भी बदमाशों ने गोली मारी थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच और मिर्जामुराद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसका राजफाश वाराणसी देहात एसपी ने पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।


एसपी देहात अमित वर्मा ने बताया कि  मुखबिर से थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी को सूचना मिली कि मिर्जामुराद में दुःसाहसिक घटना को अंजाम देने वाले बदमाश लड्डू गोपाल ढाबे पर मौजूद हैं। इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी करते हुए मुखबिर की निशानदेही पर दो व्यक्तियों को ढाबे से गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे गए अभियुक्तों ने अपना नाम अजय यादव निवासी ग्राम पचेवरा थाना चील्ह, मिर्ज़ापुर और दूसरे ने सूरज दूबे निवासी ग्राम इटवा थाना औराई, भदोही बताया। इनके पास से मौके से ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अपाचे भी बरामद हुई।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल .32 बोर की दो पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि 28 मार्च को हमलोगों का झगड़ा विनय व अनिल से हुआ था। इस दौरान भइयालाल निवासी ग्राम बिहड़ा थाना मिर्जामुराद ने आकर बीच बचाव कर दिया था। इसपर हम लोगों ने विनय व अनिल से बदला लेने की ठानी थी। इसके बाद हम दोनों अपने साथी राकेश यादव उर्फ़ लड्डू और राकेश यादव उर्फ़ डब्बू के घर पुरषोत्तमपुर थाना औराई भदोही चले गए।  इन दोनों ने हमारी बात सुनकर बदला लेने के लिए हमें लोगों को पिस्टल दी थी। 


अभियुक्त अजय यादव ने बताया कि उसके बाद हम लोग सीधे बिहड़ा पहुंचे और होलिका के समय विंध्यवसिनी जायसवाल निवासी बिहड़ा की गुमटी पर खड़े होकर विनय और अनिल का इंतज़ार करने लगे। वो दोनों आये तो उन्हें गाली देने लगे। इसी बीच विनय पर गोली चला दिए और अनिल पर भी गोली चलाए पर उसे नहीं लगी और वहां खेल रही राधिका को लग गयी। वहां से भागे तो एक बाइक सवार पीछे आ रहा था उसे पीछा करता समझ उसे भी गोली मारकर हम फरार हो गए।

एसपी देहात ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर राकेश यादव उर्फ़ लड्डू को उसके घर भदोही जनपद से गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए तीनों व्यक्तियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। 

टीम में यह रहे शामिल 

इन्हे पकड़ने में इन्स्पेक्टर उमेश कुमार राय, सब इंस्पेक्टर रजनीश त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यादव, कांस्टेबल सूरज कन्नोजिया, कांस्टेबल गजेंद्र यादव, कांस्टेबल रमाशंकर यादव, चालक हेडकांस्टेबल फूलचंद्र यादव के अलावा एसओजी प्रभारी अश्वनी पांडेय, सब इंस्पेक्टर बृजेश मिश्रा, हेडकांस्टेबल सुरेंद्र मौर्या, कांस्टेबल दिवाकर वत्स, कांस्टेबल सूरज सिंह, कांस्टेबल बालमुकुंद मौर्या, कांस्टेबल आलोक मौर्या, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला और मुख्य आरक्षी चालक उमेश सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई।