लूट के लिए ट्रक चालक और खलासी पर फायरिंग करने वाले शूटर सहित 3 गिरफ्तार, कुख्यात बदमाश झुन्ना पंडित और रवि पटेल निकले मास्टरमाइंड...
लालपुर पांडेयपुर में ट्रक खलासी पर लूट के लिए हुए फायरिंग करने के मामले में शूटर सहित 3 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण में अब तक कुल 5 गिरफ्तार हुए है. कुख्यात बदमाश झुन्ना पंडित और रवि पटेल का नाम इस मामले में मास्टरमाइंड के रूप में आया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। लालपुर-पांडेयपुर में बीते सोमवार की देर रात ट्रक के ड्राइवर और खलासी पर हुए शूट आउट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. बदमाशों ने रेकी के बाद पांडेयपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में लूट की योजना बनाई और उसके बाद घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पल्सर गाड़ी, पिस्टल और एक अन्य हथियार CMP भी बरामद किया है. घटना में शामिल मधुबनी बिहार का रहने वाला शूटर अनुज झा, घटना में बाइक चलाने वाला यश सिंह के अलावा रेकी में सहयोग करने वाला प्रमोद गुप्ता भी गिरफ्तार हुआ है.
झुन्ना पंडित और रवि पटेल है मास्टरमाइंड
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की गिरफ्तार शूटर अनुज से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने यह बताया की घटना के पीछे जेल में बंद पांडेयपुर निवासी कुख्यात बदमाश झुन्ना पंडित और रवि पटेल है. पूछताछ में अनुज ने बताया है की वह झुन्ना पंडित का शूटर है. घटना को अंजाम देने के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन विफल रहे. 13 जून की रात जब सराय (सारनाथ) निवासी ट्रक चालक लालजी और चौबेपुर निवासी खलासी मनीष आजमगढ़ से माल उतरवाकर आने के बाद लालपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी करके बाइक से जब ड्राइवर और खलासी घर जा रहे थे तब हम लोगों ने ओवरटेक करके फायरिंग की ताकि उनके पास का पैसा लूटा जा सके.
3 की पुलिस को तलाश
सीपी ने बताया की घटना में अभी भी पुलिस को तीन की सरगर्मी से तलाश है. पांडेयपुर स्थित मिस्टर मंकी रेस्टोरेंट एंड कैफे के संचालक दीपांकर पटेल, बाइक का पंक्चर बनाने वाला अभिषेक पटेल उर्फ बच्चा और असलहा सप्लाई करने वाले रोहित यादव की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस ने रेकी और जानकारी इकट्ठा करने में बदमाशों का सहयोग करने वाले श्याम बाबू वर्मा और विकास सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गुरुवार को गिरफ्तार शूटर अनुज, बाइक चालक यश और प्रमोद यादव को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी.
चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां
याद होगा, छोटा लालपुर में 14 जून की देर रात पेट्रोल पंप पर मालवाहक वाहन खड़ा करने के बाद चालक और खलासी मनीष अपने बाइक से घर जा रहे थे, उसी समय पीछे से ओवरटेक कर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों ने बीच सड़क दौड़ाकर मनीष को पेट में गोली मारी। वहीं, सीने पर गोली लगते ही लालजी अचेत हो गया था. दोनों को पुलिस ने बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. सीसी कैमरे की फुटेज में साफ दिखा कि बीच सड़क अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बदमाश भाग निकले थे. लूट की नीयत से मालवाहक के चालक और खलासी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. घटना के तीन दिन बाद उपचार के दौरान घायल खलासी की मौत हो गई थी। वहीं चालक अस्पताल में भर्ती है.