मंडलीय अस्पताल में मरीज के मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, CMS बोले हो रही जांच...

मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों का आरोप है कि नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे स्टाफ नर्स ने लापरवाही की है. अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस में जांच के निर्देश दिए है.

मंडलीय अस्पताल में मरीज के मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, CMS बोले हो रही जांच...

वाराणसी,भदैनी मिरर। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के मेडिसिन विभाग में भर्ती मरीज की मौत के बाद गुरुवार की दोपहर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पाकर पहुंची कबीरचौरा पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत करवाया। घटना के बाद कार्यवाहक सीएमएस ने जांच के आदेश दिए है, जिसके बाद परिजन शव लेकर घर को गए।

अचानक तबियत बिगड़ने पर कराया था भर्ती

हबीबपुरा निवासी राजकुमार शाह (55) की तबियत बुधवार की रात अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन लेकर मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा पहुंचे। परिजनों का आरोप है की नाइट शिफ्ट में मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफों की मनमानी और लापरवाही चरम पर होती है। आरोप है की राजकुमार शाह को लेकर जब परिजन आए तो नाइट शिफ्ट में ड्यूटी में तैनात स्टाफ नर्स ने मरीज को बरामदे में बेड पर भेज दिया, जहा सही इलाज न मिलने से दोपहर होते - होते मौत हो गई है। मौत के बाद परिजन मेडिसिन वार्ड में काफी देर तक हंगामा करते रहे। हंगामें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाकर शांत करवाया।

घटना की जांच करवाई जा रही है

कार्यवाहक सीएमएस गुरुचरण ने बताया की एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है, मरीज को बीपी और सुगर की समस्या थी। परिजनों ने जो आरोप लगाए है उसकी जांच की जा रही है। किन स्टाफो द्वारा लापरवाही बरती गई है उसका भी पता लगाया जा रहा है।