पुलिस कमिश्नर की मीटिंग में दो टूक - संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ाएं गश्त, आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को भेजें जेल...

आगामी त्यौहारों और कानून व्यवस्था की चुनौतियों को लेकर पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान सीपी एकदम सख्त नजर आए.

पुलिस कमिश्नर की मीटिंग में दो टूक - संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ाएं गश्त, आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को भेजें जेल...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) ए.सतीश गणेश गुरुवार को मातहतों संग गूगल मीट के माध्यम से सभी राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों संग बैठक की। इस दौरान सीपी काफी सख्त नजर आए। उन्होंने साफ कहा की कानून को हाथ में लेने की किसी को अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा की टीम वर्क की तरह काम करते हुए लगातार क्षेत्र की संभ्रांत जनता और धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित करें।

संवेदशील क्षेत्रों में प्रभावी हो पुलिस गश्त

सीपी ने कहा की आज ही अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों का भौतिक निरीक्षण कर लें। यदि कोई नया स्थान संवेदनशील लगता है तो उस स्थान को भी अपने अभिलेखों में दर्ज करें। संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पुलिस पिकेट लगाई जाए और थाने, पीआरबी, चौकी प्रभारी और फैंटम की प्रभावी गश्त हो। इसके अलावा फूट पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाए। एसीपी स्वयं प्रतिदिन शाम को अपने सर्किल के संवेदनशील /अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त करें।

सोशल मीडिया की हो मॉनिटरिंग

पुलिस कमिश्नर ने कहा की सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों और अपराधिक तत्वों की प्रभावी निगरानी करवाए। जरूरत पड़ने पर पुलिस ऐसे लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा की सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। यदि कोई अफवाह फैलती हैं तो उसका तत्काल खंडन किया जाए। यदि कोई व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट करता या फॉरवर्ड करता है तो उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी की जाए।