अजय राय ने गंगा सप्तमी पर किया गंगा स्नान व पूजन, कहा- मां गंगा के नाम पर काशीवासियों को... 

गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर प्रदेश अध्यक्ष व इंडिया गठबन्धन के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी अजय राय ने अस्सी घाट पर गंगा स्नान व पूजन किया. मां गंगा से उन्होंने काशीवासियों व प्रदेशवासियों की मंगलकामना की.

अजय राय ने गंगा सप्तमी पर किया गंगा स्नान व पूजन, कहा- मां गंगा के नाम पर काशीवासियों को... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर प्रदेश अध्यक्ष व इंडिया गठबन्धन के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी अजय राय ने अस्सी घाट पर गंगा स्नान व पूजन किया. मां गंगा से उन्होंने काशीवासियों व प्रदेशवासियों की मंगलकामना की. इसके बाद अजय राय ने कहा कि आज मां गंगा सप्तमी का पावन पर्व है यह पर्व हम काशीवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. पौराणिक कथा के अनुसार, गंगा सप्तमी के दिन गंगा माता धरती पर अवतरित हुई थीं. परब्रह्म, निर्विकार, निराकार, पापहारिणी और सत्-चित् आनंद का प्रतीक मां गंगा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्नान कर उनका पूजन कर हमने जन लोककल्याण का कामना की.

प्रधानमंत्री पर बोला हमला

उन्होंने आगे कहा, आज यहां के निवर्तमान सांसद व निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा को अपने इवेंट का हिस्सा मानते है. इवेंट करके लोगों को भ्रमित करते है पर हम काशीवासीयो के लिए मां गंगा आस्था, संस्कृति की केंद्र है. आज मां गंगा में नालों का प्रवाह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मां गंगा की अविरलता को खंडित किया जा रहा है, प्रत्येक दिन मां गंगा पर आघात यह सरकार कर रही है. 

मां गंगा के असली पुत्र मांझी समाज

अजय राय ने आगे कहा, मां गंगा के असली पुत्र मांझी समाज है, आज उन मांझी भाइयों की रोजी-रोटी पर प्रहार करते हुए बड़े-बड़े क्रूज चलाये जा रहे है. वही टेंट सिटी बनाकर मां गंगा की आस्था से खिलवाड़ हुआ और तो और उस पार नहर बनाकर सरकार करोड़ों रूपये डकार गयी. कुछ चुनिंदा घाटों को छोड़कर बाकी घाट जस के तस है. बड़े-बड़े नालों के प्रवाह से दिन-प्रतिदिन मां गंगा का जल दूषित हो रहा है.

मां गंगा का आशीर्वाद उनके अपने काशी के बेटे...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, हम सभी काशीवासी व इंडिया गठबन्धन के साथियों संग यह संकल्प लेते है कि हम सब मां गंगा की अविरलता ,निर्मलता व उनके रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे. मां गंगा के नाम पर काशीवासियों को छलने और ठगने वाले को इस बार काशी की जनता जरूर जबाब देगी. मां गंगा का आशीर्वाद उनके अपने काशी के बेटे अजय राय के साथ है इस बार परिवर्तन तय है.

मा गंगा का पूजन अस्सी घाट के तीर्थ पुरोहित पंडित बलराम मिश्र व अन्य आचार्य जनों ने कराया. इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पंकज सोनकर, संजीव सिंह, सत्यप्रकाश सोनकर, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र कपूर, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, विकास दुबे,चंचल शर्मा,अरुण सोनी, विकास कौण्डिल्य, सदानंद तिवारी, मित्तल साहनी, अभिषेक चौरसिया, जितेंद्र सेठ, प्रमोद वर्मा, गुरु यादव, बबलू बिंद, राजेन्द्र गुप्ता, गोविंद शर्मा, शुभम राय, सतनाम सिंह, आशीष गुप्ता, छोटू यादव, राजू यादव, विजय यादव, अजय साहनी, करन साहनी, रवि साहनी, सचिन यादव व अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे.