वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के बाद प्रधानमंत्री की पहली प्रतिक्रिया, कहा- काशी के मेरे परिवारजनों...

पीएम मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन भरा. नॅामिनेशन के बाद पईएम मोदी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर नॅामिनेशन की तस्वीरें शेयर कर पोस्ट लिखा है.

वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के बाद प्रधानमंत्री की पहली प्रतिक्रिया, कहा- काशी के मेरे परिवारजनों...

PM Modi Nomination:  पीएम मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन भरा. नॅामिनेशन के बाद पईएम मोदी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर नॅामिनेशन की तस्वीरें शेयर कर पोस्ट लिखा है.

जानें पीएम ने क्या कहा..

नामांकन के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा 'काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ!' 

नामांकन स्थल उपस्थित रहे यह दिग्गज - 

बता दें कि नामांकन स्थल पर जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, एकनाथ शिंदे, कोनार्ड संगमा, प्रफुल्ल पटेल, रामदास आठवले, हरदीप पुरी, चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, डॉ संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुमणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस और भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे.