राष्ट्रपति आगमन का जायजा लेने निकले DM, कहा अभेद सुरक्षा के कर लें पुख्ता इंतजाम न रहे कोई कमी

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा सेंट्रल ग्राउंड, स्टेडियम में निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण किया तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रूफ रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा सभी सम्बंधित स्थलों की पर्याप्त मजबूत बैरिकेडिंग के लिये पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रोटोकॉल, एसीएम प्रथम, पीडब्ल्यूडी के अभियंता, बीएलडब्ल्यू सिविल डिपार्टमेंट के अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। 

राष्ट्रपति आगमन का जायजा लेने निकले DM, कहा अभेद सुरक्षा के कर लें पुख्ता इंतजाम न रहे कोई कमी

वाराणसी, भदैनी मिरर। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संभावित पूर्वांचल के तीन दिवसीय दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। गुरुवार को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा तैयारियों का जायजा  लेने खुद निकले। डीएम बीएलडब्लू स्थित आफिसर्स क्लब के गेस्ट हाउस पहुंचकर अभेद सुरक्षा व्यवस्था, रुम फर्निशिंग, फूड सिक्योरिटी, मौके पर तैनात रहने वाले समस्त अधिकारी व कर्मचारी से लेकर साफ सफाई की व्यवस्था की पड़ताल की। 


जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा सेंट्रल ग्राउंड, स्टेडियम में निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण किया तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रूफ रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा सभी सम्बंधित स्थलों की पर्याप्त मजबूत बैरिकेडिंग के लिये पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रोटोकॉल, एसीएम प्रथम, पीडब्ल्यूडी के अभियंता, बीएलडब्ल्यू सिविल डिपार्टमेंट के अधिकारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। 

बताते चलें कि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर 13 मार्च को बनारस पहुंचेंगे। अभी तक मिली सूचना के मुताबिक महामहिम राष्ट्रपति बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के साथ ही गंगा आरती भी देखेंगे। राष्ट्रपति मिर्जापुर में भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।