प्राथमिक विद्यालय की छात्रा ने फहराया तिरंगा

जोश और जज्बे से भरी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिमा ने राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर झंडोत्तोलन किया। इसके साथ ही जोन के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापिकाओं से फोन पर शासन की मंशा के अनुरूप गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों और अभिभावकों के साथ शपथ समारोह, अभिभावकों को स्मार्ट फोन लेने के लिए अनुरोध करने आदि कार्यक्रमों के लिए निर्देशित किया।

प्राथमिक विद्यालय की छात्रा ने फहराया तिरंगा

वाराणसी/भदैनी मिरर। यूपी सरकार के आदेशानुसार 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कक्षा 6 की छात्रा प्रतिमा कौर को भेलूपुर जोन की खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। इस अवसर पर जोश और जज्बे से भरी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिमा ने राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर झंडोत्तोलन किया।

इसके साथ ही जोन के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापिकाओं से फोन पर शासन की मंशा के अनुरूप गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों और अभिभावकों के साथ शपथ समारोह, अभिभावकों को स्मार्ट फोन लेने के लिए अनुरोध करने आदि कार्यक्रमों के लिए निर्देशित किया।

इसी कड़ी में कंपोजिट विद्यालय भेलूपुर में भी आज बनी प्रधानध्यापिका कक्षा 7 की छात्रा पूजा भारती ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया। साथ ही अभिभावकों की चौपाल लगाकर उन्हें बच्चों को विद्यालय भेजने के साथ ही उन पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया।