वाराणसी घूमने आए ऑस्ट्रेलिया उच्चायुक्त ने वीडियो ट्वीट कर हिन्दी में लिखा- अविस्मरणीय अनुभूति नाव की सवारी और गंगा आरती...

ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल एओ ने मंगलवार को तुलसी घाट पहुंचकर गंगा निर्मलीकरण की जानकारी ली। तुलसीघाट पर महंत प्रो विश्वंभरनाथ मिश्र और आईएमएस बीएचयू के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र से बातचीत कर गंगा पर होने वाले शोध में हर संभव मदद जारी रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान उच्चायुक्त ने गंगा में नौकायन भी किया और मन्दिर में दर्शन पूजन कर गंगा आरती को भी देखा।

वाराणसी घूमने आए ऑस्ट्रेलिया उच्चायुक्त ने वीडियो ट्वीट कर हिन्दी में लिखा- अविस्मरणीय अनुभूति नाव की सवारी और गंगा आरती...


 वाराणसी, भदैनी मिरर। सोमवार को बनारस घूमने आए ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने काशी के ज्यादातर पर्यटक स्थलों को घूम लिया है। इसके साथ ही वह मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किया। मंगलवार सुबह वह तुलसीघाट पहुँचे और पिछले चार दशकों से स्वच्छ गंगा अभियान के लिए कार्य कर रहे संकटमोचन फाउंडेशन के प्रयोगशाला को देखा और कामों का निरीक्षण किया। ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिशन और ओज ग्रीन संस्था ने शुरुआत से ही लैब का समर्थन किया है।

ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल एओ ने मंगलवार को  तुलसी घाट पहुंचकर गंगा निर्मलीकरण की जानकारी ली। तुलसीघाट पर महंत प्रो विश्वंभरनाथ मिश्र और आईएमएस बीएचयू के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र से बातचीत कर गंगा पर होने वाले शोध में हर संभव मदद जारी रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान उच्चायुक्त ने गंगा में नौकायन भी किया और मन्दिर में दर्शन पूजन कर गंगा आरती को भी देखा। प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा ने बताया कि गंगा पर चल रहे शोध में आस्ट्रेलिया पहले से ही मदद कर रहा है। उच्चायुक्त ने आगे भी मदद का भरोसा दिलाया है।

उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल एओ ने गंगा आरती की वीडियो को अपने ट्वीटर पर साझा किया। अपने 42 सेकेंड के आरती की वीडियो शेयर करते हुए हिन्दी में लिखा कि एक अविस्मरणीय अनुभूति- वाराणसी में गंगा नदी पर नाव की सवारी और तुलसीघाट पर आरती।