वीरभद्र निषाद का निधन, PM मोदी के रह चुके है प्रस्तावक...
Virbhadra Nishad passes away has been a proponent of PM Modiवीरभद्र निषाद का निधन, PM मोदी के रह चुके है प्रस्तावक...
वाराणसी, भदैनी मिरर। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे वीरभद्र निषाद का बुधवार की देर रात निधन हो गया। उन्होंने 95 वर्ष की उम्र में अपने शिवाला स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। उनको श्रद्धाजंलि देने पीएम संसदीय कार्यालय के प्रभारी शिव शरण पाठक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सभासद राजेश यादव चल्लू, रवींद्र सिंह राजीव यादव व अन्य भाजपा नेता पहुंचे। स्वर्गीय निषाद की पत्नी का निधन दो वर्ष पूर्व हो चुका है। वे अपने पीछे छह पुत्र और दो पुत्री का भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उक्त रक्तचाप से पीड़ित थे निषाद
परिजनों ने बताया कि वीरभद्र निषाद उक्त रक्तचाप से पीड़ित थे। बुधवार को अचानक उनकी तबियत खराब हुई । चिकित्सकों को घर बुलाकर दिखाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। गुरुवार को उनके आवास से हरिश्चंद्र घाट तक उनकी शवयात्रा निकाली गई। मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र राजेन्द्र निषाद ने दी।
निषाद समेत 4 लोग थे पीएम के प्रस्तावक
2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नामांकन के दौरान बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज गिरधर मालवीय सहित चार लोगों को नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनाया गया था। जस्टिस गिरधर के अलावा पद्मभूषण से सम्मानित जाने-माने शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र, वीरभद्र निषाद (मल्लाह) और अशोक(बुनकर) को प्रस्तावक बनाया गया था। 16वीं लोकसभा के चुनाव के दौरान वाराणसी के शिवाला घाट के समीप रहने वाले वीरभद्र निषाद को भारतीय जनता पार्टी की ओर से तत्कालीन सांसद उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावक बनाया गया था।